कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के वित्त वर्ष 2020-21 के लिए जल्द ही सब्सक्राइबर्स का ईपीएफ ब्याज क्रेडिट करने की उम्मीद है. ईपीएफओ इस महीने के अंत तक 8.5 फीसदी दर से ईपीएफ ब्याज ट्रांसफर कर सकता है. रिटायरमेंट फंड रेगुलेटरी बॉडी ने वित्त वर्ष 2020-21 के लिए ईपीएफ ब्याज दर में कोई बदलाव नहीं किया था क्योंकि पूरे वित्तीय वर्ष के दौरान डिपॉजिट की तुलना में ज्यादा पैसे निकाले गए थे.   


पिछले साल कोविड -19 के आउटब्रेक के बाद ईपीएफओ ने मार्च 2020 में पीएफ ब्याज दर को कम करके वित्त वर्ष 2019-20 के लिए 8.5 प्रतिशत कर दिया था, जो 7 साल में सबसे कम ब्याज दर थी. वित्त वर्ष 2018-19 के लिए ईपीएफ की ब्याज दर 8.65 फीसदी, वित्त वर्ष 2017-18 के लिए 8.55 प्रतिशत दी गई थी. जबकि वित्त वर्ष 2016-17 के लिए ईपीएफ खाताधारकों को दी जाने वाली ईपीएफ ब्याज दर 8.65 प्रतिशत थी.


ईपीएफओ के लगभग 6 करोड़ सब्सक्राइबर्स हैं. इनके खाते में इस माह में ब्याज का पैसा जमा किया जा सकता है. ईपीएफ खाताधारक एसएमएस और मिस्ड कॉल के जरिए अपना ईपीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं.


एसएमएस के जरिए ऐसे चेक करें पीएफ बैलेंस 
ईपीएफओ सब्सक्राइबर एक एसएमएस भेजकर अपने ईपीएफ अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकता है. पीएफ बैलेंस चेक करने के लिए EPFOHO UAN ENG फॉर्मेट में   एसएमएस 7738299899 पर भेजना होगा. मैसेज मिलने के बाद ईपीएफओ एसएमएस के जरिए पीएफ अकाउंट बैलेंस की डिटेल भेज देगा. 
 
मिस्ड कॉल से ऐसे जानें बैलेंस
ईपीएफओ अपने नंबर 011-22901406 के जरिए मिस्ड कॉल सर्विस दे रहा है. पीएफ बैलेंस जानने के लिए ईपीएफओ सब्सक्राइबर अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से इस नंबर पर मिस्ड कॉल दें. इसके बाद सब्सक्राइबर मैसेज से बैलेंस की जानकारी मिल जाएगी. हालांकि इन सेवाओं का लाभ लेने के लए यूएएन, पैन और आधार कार्ड लिंक होना आवश्यक होता है.


यह भी पढ़ें


EPF Tips: घर बैठे EPF और EPS अकाउंट में नॉमिनी जोड़ें, ये है आसान प्रक्रिया


फिंगरप्रिंट बैंकिंग में पासवर्ड याद रखने का नहीं रहता झंझट, जानें क्या हैं इसके और फायदे