EPFO Withdrawal Process: संगठित क्षेत्र (Organised Sector) में काम करने वाले लोगों की सैलरी का एक हिस्सा कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के खाते में जमा होता है. यह पैसे खाताधारक रिटारयमेंट (Retirement Planning) के बाद विड्रॉल कर सकता है. इसके अलावा ईपीएफओ (EPFO) इमरजेंसी की स्थिति में भी खाताधारकों को पैसे निकालने की सुविधा देता है. बता दें कि हर नौकरीपेशा व्यक्ति की बेसिक सैलरी का हिस्सा और उतना ही हिस्सा कंपनी द्वारा पीएफ खाते (PF Account) में जमा किया जाता है. इस पर सरकार तक ब्याज देती है.


किन परिस्थितियों में EPFO से निकाले जा सकते हैं पैसे
अगर किसी व्यक्ति की उम्र 60 वर्ष की हो गई है तो वह ईपीएफओ में जमा सारे पैसे निकाल सकता है. इसके अलावा आप बच्चों की पढ़ाई, शादी के खर्च, घर बनाने के लिए, मेडिकल इमरजेंसी की स्थिति में पीएफ अकाउंट से पैसे निकाल सकते हैं. इसके साथ ही कोरोना काल में सरकार ने लोगों को पैसे निकासी की परमिशन दी थी. अगर कोई व्यक्ति अपनी नौकरी के 5 साल के भीतर पीएफ खाते में पैसे निकालता है तो ऐसी स्थिति में 10 प्रतिशत का टीडीएस (TDS) भी कटेगा.


घर बैठे निकाल सकते हैं पीएफ के पैसे
आपको बता दें कि पीएफ खाताधारकों की सुविधा के लिए सरकार ने घर बैठे निकासी की सुविधा दी है. पीएफ खाते से पैसे निकालने के लिए आपको ईपीएफओ के ऑफिस के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. आप आसानी से घर बैठकर ऑनलाइन ही पैसों की निकासी (PF Withdrawal)  कर सकते हैं. केवल 72 घंटे में यह पैसे आपके खाते में आ जाएंगे. EPFO के नियमों के अनुसार कुल जमा राशि का 75% हिस्से की निकासी आप आसानी से कर सकते हैं. इसके साथ ही अगर आप ऑफलाइन तरीके से पैसे निकालते हैं तो इसके लिए आपको 20 दिन का इंतजार करना पड़ेगा.  


EPFO से ऑनलाइन पैसे निकालने का नियम-



  • इसके लिए आप सबसे पहले ऑनलाइन पोर्टल पर विजिट करें.

  • फिर यहां आप Services ऑप्शन को चुनें.

  • इसके बाद For Employees ऑप्शन पर क्लिक करके Member UAN/Online Service (OCS/OTCP) को चुनें.

  • इसके बाद आपके सामने लॉगइन पेज खुलेगा.

  • यहां अपना UAN नंबर और पासवर्ड दर्ज करें.

  • इसके बाद ड्रॉप डाउन में CLAIM (FORM-31, 19 & 10C) को चुनें.

  • इसके बाद आपसे बैंक डिटेल्स मांगे जाएंगे जिसे फिल करें.

  • इसके बाद  Certificate of Undertaking का ऑप्शन मिलेगा जिसे Accept करें.

  • Proceed for Online Claim के ऑप्शन को चुनें.

  • इसके बाद I want to Apply के ऑप्शन पर क्लिक करके PF ADVANCE सेलेक्ट करें.

  • फिर आपसे पैसे निकलने का कारण और राशि फिल करें.

  • इसके बाद आपका PF विड्रॉल का प्रोसेस पूरा हो जाएगा और 3 दिन में आपके खाते में पैसे आ जाएंगे. 


ये भी पढ़ें-


Financial Literacy Survey: सर्वे में हुआ खुलासा, भारतीय किशोरों के बीच क्रिप्टोकरेंसी का बढ़ता क्रेज! यहां जानें सभी डिटेल्स


जोमैटो को पिज्जा कैंसिल करना पड़ गया भारी! 300 रुपये के पिज्जा के बदले देना होगा 10,000 रुपये का जुर्माना