आपके प्रोविडेंट फंड (पीएफ) का ब्याज जल्द ही आपके पीएफ अकाउंट में आने की उम्मीद है. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) वित्त वर्ष 2020-21 के लिए इस महीने के अंत तक 8.5 फीसदी दर से ईपीएफ ब्याज ट्रांसफर कर सकता है. ईपीएफओ के लगभग 6 करोड़ सब्सक्राइबर्स हैं.


ऑनलाइन ऐसे चेक करें बैलेंस



  • सबसे पहले ईपीएफओ की वेबसाइट epfindia.gov.in पर लॉग इन करें.

  • इसके बाद ई-पासबुक पर क्लिक करें और फिर एक नया पेज खुलेगा.

  • यहां अपना यूजर नाम,यूएन नंबर भरें और फिर  पासवर्ड और कैप्चा कोड डालें.

  • ये जानकारी भरने के बाद आपको एक नए पेज पर आना होगा और यहां मेंबर आईडी भरनी होगी.

  • इसके बाद आपको ई-पासबुक पर ईपीएफ बैलेंस की जानकारी मिल जाएगी.


एसएमएस के जरिए ऐसे चेक कर सकते हैं पीएफ बैलेंस 
एसएमएस भेजकर भी आप अपने ईपीएफ अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते हैं. पीएफ बैलेंस चेक करने के लिए आपको EPFOHO UAN ENG फॉर्मेट में एसएमएस 7738299899 पर भेजना होगा. मैसेज मिलने के बाद ईपीएफओ एसएमएस के जरिए पीएफ अकाउंट बैलेंस की डिटेल भेज देगा. हिंदी में जानकारी लेने के लिए EPFOHO UAN HIN फॉर्मेट में एसएमएस करें. इसके अलावा पंजाबी, मराठी,  कन्नड़, तमिल, बंगाली आदि भाषाओं में एसएमएस के जरिए बैलेंस की जानकारी प्राप्त की जा सकती है.


मिस्ड कॉल से ऐसे चेक करें बैलेंस
ईपीएफओ अपने नंबर 011-22901406 के जरिए मिस्ड कॉल सर्विस दे रहा है. मिस्ड कॉल के जरिए अपना पीएफ बैलेंस जानने के लिए आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से इस नंबर पर मिस्ड कॉल देनी होगी. इसके बाद आपको मैसेज से पीएफ बैलेंस की जानकारी मिल जाएगी. इसके लिए आपका यूएएन नंबर, पैन और आधार कार्ड का लिंक होना जरूरी होता है.


यह भी पढ़ें-
कोरोना के खिलाफ जंग को मैनकाइंड फार्मा ने दी मजबूती, दो साल में दान किए 270 करोड़ रुपये


कोरोना की दूसरी लहर का अर्थव्यवस्था पर असर लंबा रहने की आशंका, लेकिन ऐसे निकल सकता है रास्ता