Bank FD Rates: बैंक एफडी कराने का है प्लान तो इस बैंक ने लिया बड़ा फैसला, जानें किन लोगों को मिलेगा फायदा?
Bank FD Interest Rates: स्माल फाइनेंस बैंक (Small Finance Bank) ने भी एफडी की ब्याज दरों में इजाफा कर दिया है. अगर आपने भी फिक्सड डिपॉजिट करा रखा है तो जानिए कितना फायदा मिलेगा-
Equitas Small Finance Bank FD: अगर आपने भी बैंक एफडी (Bank FD) करा रखी है या फिर आपका आने वाले दिनों में फिक्सड डिपॉजिट कारने का प्लान है तो आपको ज्यादा फायदा मिलने वाला है. स्माल फाइनेंस बैंक (Small Finance Bank) ने भी एफडी की ब्याज दरों में इजाफा कर दिया है. इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक (Equitas Small Finance Bank) ने एफडी की दरों में इजाफा कर दिया है. आइए जानिए कि अब आपको कितने ज्यादा ब्याज का फायदा मिलेगा-
27 जून से लागू हुए नए रेट्स
बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम की जमा वाली एफडी की दरों में इजाफा कर दिया है. बैंक कई नई दरें आज से यानी 27 जून 2022 से लागू हो गई हैं. बैंक ने एक साल से 3 साल तक की अवधि वाले ब्याज दरों में इजाफा किया है.
7 दिन से 3 महीने तक की अवधि पर कितना मिलेगा ब्याज?
बैंक ग्राहकों को 7 दिन से लेकर 45 दिन की अवधि तक की एफडी पर 3.50 फीसदी की दर से ब्याज दे रहा है. इसके अलावा 46 दिन से 62 दिन की अवधि वाली एफडी पर 4 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा. 63 दिन से लेकर 90 दिन की अवधि वाली एफडी पर 4.25 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा.
1 साल से कम की अवधि पर कितना मिलेगा ब्याज?
91 दिन से 180 दिन की अवधि वाले फिक्सड डिपॉजिट पर 4.75 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा. 181 दिन से 364 दिन की अवधि वाली एफडी पर 5.25 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा.
आइए चेक करें 1 साल से ज्यादा अवधि पर कितना मिलेगा ब्याज-
वरिष्ठ नागरिकों को मिलेगा ज्यादा फायदा
इसके अलावा अगर सीनियर सिटीजन्स की बात की जाए तो इन लोगों को 7 दिन से लेकर 10 साल तक की एफडी पर 4 फीसदी से लेकर 6.50 फीसदी तक ब्याज का फायदा मिलेगा. इसके अलावा 888 दिन में मैच्योर होने वाली जमा पर वरिष्ठ नागरिकों को 7.50 फीसदी की दर से सबसे ज्यादा ब्याज मिलेगा. बता दें बैंक सीनियर सिटीजन्स को 0.50 फीसदी की दर से ज्यादा ब्याज देगा.
यह भी पढ़ें:
IRCTC Tour Package: गर्मियों में ले हिमालय घूमने का मजा, फ्री में होगी रहने की सुविधा, चेक करें पूरी डिटेल्स
SBI के करोड़ों खाताधारकों के लिए अच्छी खबर, फोन में तुरंत सेव कर लें ये नंबर, होगा बड़ा फायदा
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)