(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Small Finance Bank FD Rate Hike: इस स्मॉल फाइनेंस बैंक के ग्राहकों को FD पर मिलेगा ज्यादा ब्याज, देखें लेटेस्ट रेट्स
Small Finance Bank FD Rate: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India) ने कुछ ही दिनों के अंदर ही दो बार रेपो रेट (Repo Rate) बढ़ाने का फैसला किया है.
Small Finance Bank: इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक के ग्राहकों के लिए खुशखबरी है. अब आपकी एफडी इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक (Equitas Small Finance Bank) में है तो आपको ज्यादा रिटर्न का लाभ मिलने वाला है. इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक ने FD पर ब्याज दर बढ़ाने का फैसला किया है. बैंक की यह नई ब्याज दरें 10 जून 2022 से लागू हो गई है.
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India) ने कुछ ही दिनों के अंदर ही दो बार रेपो रेट (Repo Rate) बढ़ाने का फैसला किया है. ऐसे में लगातार देश के सभी प्राइवेट और सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ने अपनी कर्ज की ब्याज दरों को बढ़ाने का फैसला किया है. इसके साथ ही एफडी की ब्याज दरों में भी बैंकों ने बढ़ोतरी की है. बता दें कि यह ब्याज दर 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी के लिए बढ़ाया गया है. तो चलिए हम आपको बताते हैं कि इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक पर मिलने वाले ब्याज दर के बारे में बताते हैं-
इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक की 2 करोड़ रुपये की एफडी पर मिलता है इतना ब्याज दर-
- 7 से 14 दिन की एफडी- 3.50%
- 15 से 29 दिन की एफडी- 3.50%
- 30 से 45 दिन की एफडी- 3.50%
- 46 से 62 दिनों की एफडी- 4.00%
- 63 से 90 दिनों तक की एफडी- 4.75%
- 91 से 120 दिन की एफडी- 4.75%
- 121 दिन से 180 दिन की एफडी- 4.75%
- 181 दिन से लेकर 210 दिन तक- 5.25%
- 211 दिन से लेकर 270 दिनों की एफडी- 5.25%
- 271 दिन से लेकर 364 दिनों की एफडी पर- 5.25%
- 1 साल से 18 महीने तक- 6.50%
- 18 से लेकर 2 साल तक- 6.50%
- 2 साल से लेकर 887 दिन तक- 6.75%
- 888 दिन- 6.85%
- 889 दिन से लेकर 3 साल तक- 6.75%
- 3 साल से लेकर 4 साल तक- 6.75%
- 3 साल से लेकर 4 साल तक- 6.00%
- 4 साल से लेकर 5 साल तक- 6.00%
- 5 साल से लेकर 10 साल तक- 6.00%
इन बैंकों ने भी बढ़ाई एफडी की ब्याज दरें-
बता दें कि DBS बैंक, आरबीएल बैंक (RBL Bank), कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) आदि कई बैंकों ने अपनी ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है. DBS बैंक का ब्याज दर 10 जून से लागू हुई है. वहीं कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) 10 जून तक और आरबीएल बैंक की ब्याज दरें 8 जून 2022 को लागू होगा.
ये भी पढ़ें-
Bank FD कराने का है प्लान तो अब मिलेगा ज्यादा फायदा, जानें किस बैंक ने बढ़ाईं ब्याज दरें?