Mutual Fund News Update: जून महीने में दोनों ही स्टॉक एक्सचेंज के इंडेक्स ने बुलंदियों को छूआ तो निवेशकों का भरोसा शेयर बाजार पर और बढ़ गया. जिसका नतीजा है कि जून 2023 में इक्विटी म्यूचुअल फंड में निवेश में 166 फीसदी का उछाल आया है. जून महीने में निवेशकों ने इक्विटी म्यूचुअल फंड में 8,637 करोड़ रुपये डालें है जबकि मई 2023 में केवल 3240.30 करोड़ रुपये निवेश आया था.
एम्फी (Association of Mutual Funds in India) ने जून महीने के लिए म्यूचुअल फंड में निवेश का डेटा जारी किया है. डेटा के मुताबिक सिस्टैमिटक इवेस्टमेंट प्लान (SIP) के जरिए निवेश पर निवेशकों का भरोसा कायम है. और जून महीने में SIP के जरिए किया जाने वाले निवेश 14,734 करोड़ रुपये रहा है. हालांकि मई के मुकाबले मामूली कमी आई है. मई 2023 में सिस्टैमिटक इवेस्टमेंट प्लान के जरिए म्यूचुअल फंड्स में कुल 14,749 करोड़ रुपये का निवेश आया था जो कि रिकॉर्ड है.
एम्फी के मुताबिक इक्विटी सेगमेंट में निवेशकों ने सबसे ज्यादा निवेश स्मॉल कैप फंड्स में किया है. स्मॉल कैप फंड्स में जून महीने मे कुल 5471.75 करोड़ रुपये का निवेश आया है जो पिछले महीने के मुकाबले 66 फीसदी ज्यादा है. मई में स्मॉल कैप फंड्स में 2906 करोड़ रुपये का इंफ्लो आया था. हालांकि लार्ज कैप फंड्स में निवेशकों को जून महीने में बिकवाली करते हुए देखा गया. लार्ज कैप फंड मे निवेशकों ने कुल 2049.61 करोड़ रुपये का निवेश किया है. कॉंट्रा फंड में मई महीने के 582.21 करोड़ रुपये के इंफ्लो के मुकाबले जून में 2239.08 करोड़ रुपये का निवेश आया है.
एम्फी के मुताबिक म्यूचुअल फंड्स का एसेट अंडरमैनेजमेंट (AUM) जून महीने में 44.13 लाख रुपये पर जा पहुंचा है जो मई महीने में 42.90 लाख करोड़ रुपये रहा था. शेयर बाजार में देसी - विदेशी निवेशकों का भरोसा बढ़ा है तो ऐसे बाजार की तेजी को भूनाने में म्यूचुअल फंड्स में निवेश करने वाले निवेशक भी पीछे नहीं रहना चाहते हैं.
ये भी पढ़ें