AMFI Data: म्युचुअल फंड में निवेश लगातार बढ़ता ही जा रहा है. मई में इक्विटी म्युचुअल फंड (Equity Mutual Fund) में उम्मीद से कहीं ज्यादा 34,697 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड निवेश हुआ है. इसमें अप्रैल के मुकाबले लगभग 83 फीसदी का उछाल आया है. यह आंकड़ा म्युचुअल फंड (Mutual Fund) इंडस्ट्री के लिए नया माइलस्टोन है. 


अप्रैल में निराशाजनक रहा था प्रदर्शन 


एसोसिएशन ऑफ म्युचुअल फंड्स ऑफ इंडिया (AMFI) के आंकड़ों के अनुसार, इक्विटी म्युचुअल फंड के लिए अप्रैल, 2024 निराशाजनक रहा था. इस महीने में 16.42 फीसदी गिरावट के साथ 18,917.08 करोड़ रुपये का निवेश ही आया था. जबकि, मई में इक्विटी म्युचुअल फंड में इनवेस्टमेंट का आंकड़ा 83.42 फीसदी बढ़कर 34,697 करोड़ रुपये हो गया है. इन आंकड़ों से पता चल रहा है कि इक्विटी इनवेस्टमेंट की तरफ निवेशकों का भरोसा मजबूत हुआ है. 


ओपन एंडेड इक्विटी फंड्स में निवेश तेजी से बढ़ा


मई में ओपन एंडेड इक्विटी फंड्स में निवेश तेजी से बढ़ा है. यह लगातार 39वें महीने में पॉजिटिव जोन में रहा है. इक्विटी मार्केट में भारी उतार चढ़ाव के बावजूद निवेशकों का भरोसा म्युचुअल फंड में मजबूत हुआ है. 


सेक्टोरल और थीमेटिक फंड्स का शानदार प्रदर्शन 


ओपन एंडेड इक्विटी फंड्स में निवेश की बढ़त सेक्टोरल और थीमेटिक फंड्स (Sectoral and Thematic Funds) के शानदार प्रदर्शन के चलते हुई है. इन फंड्स में मई में 19,213.43 करोड़ रुपये का निवेश आया है. निवशकों ने इस सेगमेंट में काफी रुचि दिखाई है. स्मॉल कैप फंड्स (Small Cap Funds) भी मई में बेहतर प्रदर्शन करते दिखाई दिए. स्मॉल कैप फंड्स में 2,724.67 करोड़ रुपये का निवेश आया है. इसके साथ ही मिड कैप फंड्स (Mid Cap Funds) में भी 2,605.70 करोड़ रुपये का निवेश हुआ है. 


लार्ज कैप फंड्स का प्रदर्शन रहा सुस्त 


मई में इक्विटी म्युचुअल फंड में जबरदस्त बढ़त के बावजूद लार्ज कैप फंड्स (Large Cap Funds) का प्रदर्शन सुस्त रहा है. इस कैटेगरी में सिर्फ 663.09 करोड़ रुपये का निवेश आया है. निवेशकों का रुख स्पेशलाइज्ड और ज्यादा रिटर्न देने वाले फंड्स की तरफ दिखाई दिया.


ये भी पढ़ें 


PM Kisan: शपथ लेते ही पीएम मोदी ने दिया किसानों को तोहफा, खाते में आए 2-2 हजार