Mutual Fund: बाजार में उठापटक का असर, जुलाई 2022 में 43% घटकर 8,898 करोड़ रुपये रहा म्यूचुअल फंड में निवेश
Mutual Fund Update: डाटा के मुताबिक जुलाई महीने में SIP अकाउंट्स की संख्या 5.61 करोड़ रुपये रही है और SIP के जरिए 12,140 करोड़ रुपये का निवेश आया है.
Investment In Mutual Fund: बीते कुछ महीनों में शेयर बाजार में जो उठापटक देखा गया है उसका असर अब म्यूचुअल फंड में निवेश पर पड़ने लगा है. तो बढ़ती महंगाई और ब्याज दरों में बढ़ोतरी का भी असर निवेश पर पड़ रहा है. जुलाई महीने में इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में निवेश में 42 फीसदी की कमी आई है. जुलाई में इन फंड्स में निवेश 8,898 करोड़ रुपये रहा है जबकि जून 2022 में 15,497 करोड़ रुपये रहा था. एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड इन इंडिया ने ये रिपोर्ट जारी की है.
एम्फी के मुताबिक डेट और इक्विटी सेंगमेंट में नेट इंफ्लो जुलाई महीने में 28,098.89 करोड़ रुपये रहा है. वहीं जून में नेट ऑउटफ्लो 69,853 करोड़ रुपये रहा था. डाटा के मुताबिक जुलाई महीने में SIP अकाउंट्स की संख्या 5.61 करोड़ रुपये रही है और SIP के जरिए 12,140 करोड़ रुपये का निवेश आया है. एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI)इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में 17 महीने से नेट इंफ्लो पॉजिटिव रहा है. लेकिन बीते तीन महीने से इंफ्लो घटता रहा है.
AMFI के सीईओ एन एस वेंकटेश ने कहा कि रिटेल निवेशकों की बढ़ती रुचि के चलते SIP AUM ऑलटाइम हाई पर है और 6 लाख करोड़ रुपये के पार जा पहुंचा है जो पहली बार हुआ है. एसआईपी के जरिए आने वाला निवेश 12,000 करोड़ रुपये से ज्यादा रहा है.
म्यूचुअल फंड कंपनियां जुलाई के आखिर तक SIP के जरिए 6.09 लाख करोड़ रुपये किए गए एसेट अंडर मैनेजमेंट हैंडल कर रहे हैं. वहीं जुलाई महीने में 17.42 लाख नए SIP रजिस्टर हुए हैं. डाटा के मुताबिक म्यूचुअल फंड फोलियो की संख्या 31 जुलाई 2022 तक 29 फीसदी बढ़कर 13.55 करोड़ पर जा पहुंचा है जो 10.54 करोड़ बीते एक साल पहले हुआ करता था.
ये भी पढ़ें