इक्विटी म्यूचुअल फंड्स से निवेशकों का बाहर निकलना जारी है. लगातार छठे महीने निवेशकों ने इक्विटी फंड से भारी निकासी की है. हालांकि मार्केट रिकार्ड ऊंचाई पर है लेकिन निवेशक प्रॉफिट बुक कर निकल रहे हैं. एएमएफआई (AMFI) के आंकड़ों के मुताबिक दिसंबर (2020) में निवेशकों ने 10,147.12 करोड़ रुपये की निकासी. हालांकि नवंबर में निवेशकों ने इससे ज्यादा 12,917.36 करोड़ रुपये की निकासी की थी.
निवेशकों ने 36,220.28 करोड़ रुपये की निकासी की
दिसंबर में इक्विटी फंड्स में 26,073.16 करोड़ रुपये का निवेश हुआ. लेकिन निवेशकों ने 36,220.28 करोड़ रुपये की निकासी की. इस तरह लगभग 10, 147 करोड़ रुपये निकाल लिए. सबसे ज्यादा लार्ज कैप फंड से 3,876.39 करोड़ रुपये की निकासी हुई. वहीं मल्टीपल कैप फंड से 3504.77 करोड़ रुपये की निकासी हुई. कोंट्रा फंड, मिड कैप फंड और फोक्स्ड फंड में हरेक में से 100-1000 करोड़ रुपये की निकासी हुई. दूसरी ओर सेक्टोरल फंड में 3412.08 करोड़ का निकास हुआ. वहीं डिविडेंड फंड में 1490.15 करोड़ रुपये का निवेश हुआ.
प्रॉफिट बुकिंग, पोर्टफोलियो री-बैलेंसिंग की वजह से निकल रहे निवेशक
विश्लेषकों का कहना है कि इक्विटी म्यूचुअल फंड में निकासी प्रॉफिट बुकिंग, पोर्टफोलियो री-बैलेंसिंग की वजह से हो रहा है. दरअसल इक्विटी म्यूचुअल फंड से निकासी बढ़ने से घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 37,293.53 करोड़ रुपये के शेयरों की बिकवाली की. घरेलू संस्थागत निवेशकों ने ये शेयर ऐसे वक्त में बेचे हैं जब विदेशी संस्थागत निवेशकों ने एफआईआई ने 62,015 .68 करोड़ रुपये का निवेश किया है.
अक्टूबर में इक्विटी स्कीमों से 2,725 करोड़ रुपये की निकासी हुई थी. सितंबर में 734 करोड़ रुपये, अगस्त में 4,000 करोड़ रुपये और जुलाई में 2,480 करोड़ रुपये की निकासी देखने को मिली. चार साल बाद पहली दफा निकासी देखने को मिली थी. जून में 240.55 करोड़ रुपये का निवेश देखने को मिला था.
Sensex Nifty Today: सेंसेक्स, निफ्टी नए रिकॉर्ड स्तर पर, साप्ताहिक लाभ दर्ज किया
सिर्फ 1299 रुपये में कर सकते हैं देश में फ्लाइट से यात्रा, इस कंपनी की लगी सेल