Equity Mutual Funds की तरफ बढ़ रहे निवेशक, अप्रैल में किया 15,890 करोड़ का निवेश, SIP में आई गिरावट
Equity Mutual Funds in April: घरेलू शेयर बाजारों में जारी उतार-चढ़ाव और विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों की बिकवाली के बीच अप्रैल में इक्विटी म्यूचुअल फंड में 15,890 करोड़ रुपये का नेट इन्वेस्टमेंट हुआ है.
![Equity Mutual Funds की तरफ बढ़ रहे निवेशक, अप्रैल में किया 15,890 करोड़ का निवेश, SIP में आई गिरावट equity mutual funds investment hikes in April Net investment of Rs 15890 crore Equity Mutual Funds की तरफ बढ़ रहे निवेशक, अप्रैल में किया 15,890 करोड़ का निवेश, SIP में आई गिरावट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/30/c2d139cceeb126e96c0ff827ae2f9a91_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Equity Mutual Funds in April: घरेलू शेयर बाजारों में जारी उतार-चढ़ाव और विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) की बिकवाली के बीच अप्रैल में इक्विटी म्यूचुअल फंड में 15,890 करोड़ रुपये का नेट इन्वेस्टमेंट हुआ है. यह लगातार 14वां महीना है जब नेट फ्लो बढ़ा है. एसोसिएट ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) ने कहा कि अप्रैल का यह आंकड़ा मार्च में इक्विटी म्यूचुअल फंड में हुए 28,463 करोड़ रुपये के शुद्ध निवेश की तुलना में कम है.
मार्च 2021 के बाद से बढ़ रहा निवेश
इक्विटी यानी शेयर में निवेश से जुड़ी योजनाओं में शुद्ध रूप से निवेश मार्च, 2021 से ही बढ़ रहा है. यह निवेशकों के बीच ऐसी योजनाओं को लेकर सकारात्मक धारणा को बताता है. इससे पहले इन योजनाओं से जुलाई 2020 से लेकर फरवरी 2021 के दौरान लगातार राशि निकाली गई थी.
SIP का निवेश घटा
आपको बता दें मासिक निवेश योजना (SIP) में निवेश अप्रैल, 2022 के दौरान घटकर 11,863 करोड़ रुपये रहा, जो मार्च में 12,328 करोड़ रुपये था. हालांकि, समीक्षाहीन माह में एसआईपी खातों की संख्या अब तक के सर्वकालिक स्तर 5.39 करोड़ पर पहुंच गई. अप्रैल में एसआईपी के 11.29 लाख नए खाते खोले गए.
पिछले महीने 69,883 का आया निवेश
आंकड़ों के मुताबिक, लोन की श्रेणी में पिछले महीने शुद्ध रूप से 69,883 करोड़ रुपये का निवेश आया, जबकि मार्च में इसमें से 1.5 लाख करोड़ रुपये निकाले गये थे. इसके अलावा सोने के विनियम में आलोच्य माह के दौरान 1,100 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश आया. कुल मिलाकर, म्यूचुअल फंड उद्योग में अप्रैल माह के दौरान 72,846 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश हुआ, जबकि इससे पिछले महीने 69,883 करोड़ रुपये की निकासी हुई थी.
IRCTC लाया सिर्फ एक दिन का टूर पैकेज, 2000 रुपये से भी कम आएगा खर्च, चेक करें डिटेल्स
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)