ठाठ से कटेगी जिंदगी! अगर इस तरह से करेंगे इंवेस्टमेंट तो जल्द बन जाएंगे करोड़पति, इतनी करनी होगी सेविंग्स
Mutual Fund Investment: अगर भविष्य की चिंता करते हुए आप कुछ ही सालों में अपने पास अच्छा-खासा पैसा जमा करना चाहते हैं, तो म्यूचुअल फंड में निवेश का विकल्प अपना सकते हैं.

Mutual Fund Investment: हम सभी अपने आने वाले कल की सुरक्षा के लिए निवेश करते हैं ताकि रिटायरमेंट के बाद की जिंदगी आराम से कटे. निवेश के लिए म्यूचुअल फंड का विकल्प सही है, हालांकि इसमें जोखिम की संभावना बनी रहती है. अब पैसा बनाने के लिए थोड़ा-बहुत रिस्क तो लेना ही पड़ता है. हालांकि, फिर भी अगर आप ज्यादा रिस्क लेने के मूड में नहीं है तो लॉर्ज कैप म्यूचुअल फंडों में निवेश करने के बारे में सोच सकते हैं.
इनमें जोखिम अपेक्षाकृत कम
म्यूचुअल फंड एडवाइजर नए निवेशकों को लार्जकैप या मल्टीकैप म्यूचुअल फंडों में ही निवेश करने की सलाह देते हैं, क्योंकि इनमें जोखिम अपेक्षाकृत कम होता है. नए निवेशकों को मिडकैप या स्मॉल कैप स्कीम में निवेश की सलाह नहीं दी जाती है क्योंकि इनमें रिस्क ज्यादा होता है.
इक्विटी म्यूचुअल फंड में कर सकते निवेश
लंबी अवधि में अपने पास बड़ी रकम जुटाने के लिए इक्विटी म्यूचुअल फंडों में थोड़ा-थोड़ा निवेश का विकल्प अपना सकते हैं. इन पर रिटर्न भी अच्छा मिलता है. म्यूचुअल फंड में लॉन्ग टर्म निवेश से आप 2 करोड़ से भी ज्यादा रकम जुटा सकते हैं. मार्केट में कई ऐसे स्कीम भी हैं, जिन्होंने लंबी अवधि में 12 से 15 परसेंट तक का सालाना रिटर्न दिया है. अगर आप रिस्क लेने का जोखिम नहीं उठा सकते तो म्यूचुअल फंड में सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) के जरिए निवेश कर सकते हैं. मान लीजिए कि आप 15 साल में 2 करोड़ रुपये का टारगेट लेकर चल रहे हैं, तो आपको हर महीने कितना जमा करना होगा. इसके लिए आप SIP कैलकुलेटर की मदद ले सकते हैं.
इस बात का भी रखें ध्यान
15 साल में 2 करोड़ रुपये का टारगेट पूरा करने के लिए आपको हर महीने 40,000 रुपये का निवेश करना होगा. अगर हम इस पर 12 परसेंट रिटर्न मान लें तो 15 साल बाद आपको 2,01,83,040 रुपये मिलेंगे. जबकि निवेश की राशि 72 लाख रुपये होगी. अगर आपकी उम्र अभी 25 साल है, तो 15 साल में अपने पास 2 करोड़ का फंड जमा करने के लिए अभी से SIP पर निवेश करना शुरू करें. हालांकि, यह ध्यान में रखने वाली बात है कि बाजार में उतार-चढ़ाव का असर म्यूचुअल फंड की स्कीम पर देखने को मिलेगा.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
ये भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
