Equity Mutual Funds: शेयर बाजार में उठापटक के बावजूद मई महीने में इक्विटी म्यूचुअल फंड में आया 18,529 करोड़ रुपये का निवेश
AMFI Data: एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स ( AMFI) ने मई महीने के लिए म्यूचुअल फंड में निवेश के आंकड़े जारी किए हैं जिसके मुताबिक इक्विटी म्यूचुअल फंड में 18,529.43 करोड़ रुपये का निवेश आया है.
Investment In Equity Mutual Funds In May: मई महीने में भले ही शेयर बाजार (Share Market) में विदेशी निवेशकों ( Foreign Investors) की भारी बिकवाली के चलते उठापटक देखने को मिला हो. लेकिन म्यूचुअल फंड ( Mutual Fund) में निवेश करने वाले निवेशकों ( Investors) का बाजार पर भरोसा बरकरार है. क्योंकि बाजार में उतार चढ़ाव के बावजूद मई महीने में इक्विटी म्यूचुअल फंड स्कीमों ( Equity Mutual Fund Schemes) में जबरदस्त निवेश देखने को मिला है.
मई महीने में इक्विटी फंड में आया जबरदस्त निवेश
एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स ( AMFI) ने मई महीने के लिए म्यूचुअल फंड में निवेश के आंकड़े जारी किए हैं जिसके मुताबिक इक्विटी म्यूचुअल फंड में 18,529.43 करोड़ रुपये का निवेश आया है. जिसमें से सबसे ज्यादा निवेश फ्लेक्सी कैप फंड्स में आया है. फ्लेक्सी कैप फंड्स में मई महीने में कुल 2938.93 करोड़ रुपये का निवेश आया है. लार्ज कैप बाजार में उतार चढ़ाव के मद्देनजर निवेशकों का पसंद बना हुआ है और इस फंड में 2485.37 करोड़ रुपये निवेश आया है. मिड कैप में 1831.54 करोड़, सेक्टोरल फंड में 2291 करोड़ रुपये और स्मॉल कैप में 1767 करोड़ रुपये का निवेश आया है.
Debt Fund आउटफ्लो
एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स के मुताबिक डेट म्यूचुअल फंड ( Debt Mutual Fund) में मई महीने में 32,775 करोड़ रुपये का आउटफ्लो देखने को मिला है. जबकि अप्रैल में 54,756 करोड़ रुपये का इनफ्सो देखने को मिला था. ईटीएफ ( ETF) में 6.056 करोड़ रुपये का इनफ्लो देखने को मिला है, वही इंडेक्स फंड में 5,723 करोड़ रुपये का निवेश आया है.
इक्विटी पर निवेशकों का भरोसा बरकरार
बहरहाल इक्विटी म्यूचुअल फंड में निवेश के आंकड़े से साफ है कि बाजार में उतार चढ़ाव के बावजूद निवेशकों को बेहतर रिटर्न की उम्मीद है. निवेशकों ने बाजार में गिरावट के बावजूद सिस्टमैटिक इवेस्टमेंट प्लान (SIP) के जरिए अपने निवेश को बरकरार रखा है.
ये भी पढ़ें