निवेशकों के लिए अच्छा मौका! 60 रुपये से कम पर खुलेगा इस स्मॉल फाइनेंस बैंक का आईपीओ
स्टॉक मार्केट में एक और स्माल फाइनेंस बैंक का आईपीओ आ रहा है. इस आईपीओ का प्राइस बैंड 57 से 60 रुपये तय किया गया है.
ESAF Small Finance Bank IPO: अगर आप आईपीओ में पैसा लगाते हैं और किसी ऐसे आईपीओ की तलाश कर रहे हैं, जो बेहद कम प्राइस पर आए तो आपके लिए अच्छा मौका है. एक स्मॉल फाइनेंस कंपनी का आईपीओ (ESAF Small Finance Bank IPO) 3 नवंबर को सदस्यता के लिए खुलेगा. इसका प्राइस बैंड 10 रुपये के फेस वैल्यू पर 57 से 60 रुपये प्रति इक्विटी तय किया गया है.
ईएसएएफ स्मॉल फाइनेंस बैंक का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए शुक्रवार, 3 नवंबर को खुलेगा और मंगलवार, 7 नवंबर को बंद होगा. एंकर इंवेस्टरों के लिए ESAF स्मॉल फाइनेंस बैंक का IPO मंगलवार, 2 नवंबर को खुलेगा.
आईपीओ का लॉट साइज कितना?
फ्लोर प्राइस इक्विटी के फेस वैल्यू से 5.70 गुना है और कैप प्राइस 6 गुना है. वित्त वर्ष 2023 के लिए मिनिमम प्राइस पर कमाई का प्राइस रेशियो 8.49 गुना है और कैप प्राइस पर 8.94 गुना है. ईएसएएफ स्मॉल फाइनेंस बैंक आईपीओ का लॉट साइज 250 इक्विटी शेयर और उसके बाद 250 इक्विटी शेयरों के गुणकों में है.
मामाअर्थ का आईपीओ
मामाअर्थ नाम से जाना जाने वाला होनासा कंज्यूमर लिमिटेड का आईपीओ प्राइमरी मार्केट में आ चुका है. मामाअर्थ आईपीओ 2 नवंबर 2023 तक बोली के लिए खुला रहेगा. होनासा कंज्यूमर लिमिटेड ने मामाअर्थ आईपीओ की कीमत 308 रुपये से 324 रुपये प्रति इक्विटी शेयर तय किया है. यह आईपीओ बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होगा. होनासा कंज्यूमर लिमिटेड के शेयर आज ग्रे मार्केट में 10 रुपये के प्रीमियम पर उपलब्ध हैं.
गौरतलब है कि एक दिन पहले सेलो वर्ल्ड का आईपीओ आया था, जिसके तहत प्राइस बैंड 617 से 648 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. पहले दिन इस आईपीओ को कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला था. इसे सिर्फ 38 फीसदी सब्सक्राइब किया गया था. इसमें एक नवंबर तक पैसा लगा सकेंगे. इसका एक लॉट साइज 23 शेयरों का है.
ये भी पढ़ें