(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
ESIC Scheme से मार्च में जुड़े 14.05 लाख नए सदस्य, रिपोर्ट जारी कर दी जानकारी
ESIC Scheme New Members: कर्मचारी राज्य बीमा निगम योजना में मार्च, 2022 में लगभग 14.05 लाख नए सदस्य शामिल हुए हैं. वहीं, पिछले महीने 12.70 लाख लोग जुड़े थे.
ESIC Scheme: कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) की सामाजिक सुरक्षा योजना में मार्च, 2022 में लगभग 14.05 लाख नए सदस्य शामिल हुए हैं जबकि इससे पिछले महीने में यह आंकड़ा 12.70 लाख था. राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) ने बुधवार को जारी एक रिपोर्ट में इस बारे में जानकारी दी है.
जारी किया गया आंकड़ा
आंकड़ों के मुताबिक, कर्मचारी राज्य बीमा निगम की योजनाओं से सकल रूप से 2021-22 में 1.49 करोड़ लोग जुड़े हैं. वहीं, 2020-21 में 1.15 करोड़ और 2019-20 में यह आंकड़ा 1.51 करोड़ का था जबकि 2018-19 में इससे 1.49 करोड़ नए सदस्य जुड़े थे.
ESIC से जुड़े 83.35 लाख सदस्य
आपको बता दें सितंबर, 2017 से मार्च, 2018 के बीच ESIC योजना से 83.35 लाख नए सदस्य जुड़े थे. वहीं, रिपोर्ट के मुताबिक, सितंबर, 2017 से मार्च, 2022 के बीच कुल नई सदस्यता का आंकड़ा 6.48 करोड़ था.
NSO ने जारी की रिपोर्ट
एनएसओ की रिपोर्ट ईएसआईसी, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) और पेंशन कोष नियामक एवं विकास प्राधिकरण (PFRDA) द्वारा संचालित विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के नए सदस्यों के पेरोल यानी नियमित वेतन पर रखे गये कर्मचारियों के आंकड़ों पर आधारित है. रिपोर्ट के मुताबिक, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन से मार्च, 2022 में शुद्ध रूप से 15.32 लाख सदस्य जुड़े. यह आंकड़ा फरवरी, 2022 में 12.84 लाख रहा था.
EPFO अकाउंट होल्डर्स इस तरह दर्ज करें अपनी शिकायत
- शिकायत दर्ज करने के लिए सबसे पहले epfigms.gov.in पर क्लिक करें.
- आगे Register Grievance ऑप्शन पर क्लिक करें.
- आगे आपको अपने स्टेटस चुनना होगा.इसमें PF मेंबर, EPS Pensioner, Employer में से किसी एक ऑप्शन का चुनाव करना होगा.
- इसमें PF मेंबर को चुनें और UAN नंबर और Security कोड दर्ज करें.
- इसके बाद Get Details ऑप्शन पर क्लिक करें.
- इसके बाद Get OTP ऑप्शन पर क्लिक करें.
- इसके बाद आपसे सारे पर्सनल डिटेल्स मांगे जाएंगे जिसे फिल करें.
- इसके बाद आगे आपको अपनी शिकायत का ऑप्शन चुनना होगा.
- Grievance ऑप्शन को चुनने के बाद आपको अपनी शिकायत के डिटेल्स फिल करें.
- शिकायत संबंधी कोई डॉक्यूमेंट हो तो उसे दर्ज करें.
- इसके बाद इसे सब्मिट कर दें.
- आपके Registered Mobile Number और ईमेल आईडी पर आपकी शिकायत दर्ज हो जाएगी.
Indian Railways: रेलवे आपको दे रहा पूरे 6000 रुपये जीतने का मौका? जल्दी से जानें क्या है सच्चाई...!