ESIC Scheme का भी आप भी ले रहे फायदा तो जान लें ये जरूरी बात, सरकार ने दी बड़ी जानकारी
ESIC Scheme Update: कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) द्वारा संचालित सामाजिक सुरक्षा योजना से मई, 2022 में करीब 14.93 लाख नए सदस्य जुड़े हैं.
ESIC Scheme: कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) द्वारा संचालित सामाजिक सुरक्षा योजना से मई, 2022 में करीब 14.93 लाख नए सदस्य जुड़े हैं. राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) की तरफ से सोमवार को जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है. आंकड़ों के मुताबिक, वित्त वर्ष 2021-22 में ईसीआईसी के साथ जुड़ने वाले कुल नए सदस्यों की संख्या 1.49 करोड़ हो गई है. वित्त वर्ष 2020-21 में इससे 1.15 करोड़ नए सदस्य जुड़े थे.
महामारी से पहले 1.51 करोड़ नए सदस्य जुड़े
आपको बता दें महामारी से ठीक पहले के वित्त वर्ष 2019-20 में 1.51 करोड़ नए सदस्य ईएसआईसी से जुड़े थे जबकि वर्ष 2018-19 में यह संख्या 1.49 करोड़ रही थी. इसके पहले सितंबर, 2017 से लेकर मार्च, 2018 के बीच करीब 83.55 लाख नए ग्राहक ईएसआईसी की सामाजिक सुरक्षा योजना का हिस्सा बने थे.
जानें क्या कहते हैं आंकड़े?
एनएसओ की भारत में पेरोल आंकड़ों के बारे में जारी रिपोर्ट कहती है कि सेवानिवृत्ति कोष निकाय कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के साथ मई, 2022 में 16.81 लाख नए सदस्य जुड़े हैं. रिपोर्ट कहती है कि सितंबर, 2017 से लेकर मई, 2022 के दौरान करीब 5.48 करोड़ नए सदस्य ईपीएफओ योजना का हिस्सा बने. एनएसओ ने यह भी कहा कि यह रिपोर्ट औपचारिक क्षेत्र में रोजगार के विभिन्न स्तरों से जुड़े अलग-अलग पहलू को रेखांकित करती है और रोजगार को समग्र स्तर पर नहीं आंकती है.
साल के आखिर तक पूरे देश में लागू होगी योजना
बता दें कर्मचारी राज्य बीमा (ESI Yojana) योजना पूर्ण रूप से 443 जिलों और आंशिक रूप से 153 जिलों में लागू है. कुल 148 जिले अभी ईएसआई योजना के दायरे में नहीं हैं. ईएसआई योजना को इस साल के अंत तक पूरे देश में लागू करने का फैसला लिया गया है. ईएसआई योजना के तहत आंशिक रूप आने वाले और अभी इसके तहत नहीं आने वाले सभी जिलों को इस योजना के दायरे में लाया जाएगा.
यह भी पढ़ें:
Multibagger Stock: आपने भी लगाया होता 1 लाख तो आज बदले में मिलते 82 लाख, जानें कैसे?