latest eSIM Phone : इलेक्ट्रॉनिक एवं डिजिटल दुनिया में जल्द ही भारी परिवर्तन होने वाला है. अब सिम कार्ड और नैनो सिम का स्थान ई सिम लेने वाली है. मोबाइल फोन और डिजिटल विशेषज्ञों के अनुसार नए फोन में सिम कार्ड के स्थान पर ई-सिम (esim) का प्रयोग किया जाएगा. एक मोबाइल फोन पर दो ई-सिम को एक्टिवेट करने का प्रावधान मोबाइल फोन में किया जा रहा है.


बड़ी तेजी हो रहा बदलाव 
आपको बता दे कि यूरोप और एशिया के कुछ देशों में ई-सिम (esim) का प्रचलन बड़ी तेजी के साथ हो रहा है. ई-सिम के मार्किट में आ जाने से सर्विस प्रोवाइडर बदलने पर अब सिम कार्ड नहीं बदलना पड़ेगा. सर्विस ऑपरेटर के स्टोर पर जाने के स्थान पर, ऐप के माध्यम से क्यूआर कोड को साइन अप करके ई-सिम को एक्टिवेट किया जा सकेगा. इसमें सुरक्षा भी ज्यादा होगी. आगामी 5 वर्षों में लगभग 80 फ़ीसदी फोन में ई सिम का प्रयोग शुरू हो जाएगा.


क्या है ई-सिम
ई-सिम स्मार्टफोन में लगने वाला एक वर्चुअल सिम होता है. यानी इसे फिजिकल सिम की तरह फोन में लगाने की जरूरत नहीं पड़ती है. इनके लिए फोन में कोई स्लॉट भी नहीं होता. लेकिन आपको इसकी सुविधाएं फिजिकल सिम जैसी ही मिलेगी. खास बात यह है कि ऑपरेटर बदलने पर आपको सिम कार्ड भी बदलने की जरूरत नहीं पड़ती है.


इन स्मार्टफोन में होगा सपोर्ट
भारत में एप्पल, सैमसंग, गूगल और मोटोराले के कुछ स्मार्टफोन्स में ई-सिम सपोर्ट की सुविधा दी गई है. जो एप्पल स्मार्टफोन ई-सिम सपोर्ट करते हैं उनमें- iPhone XR, iPhone XS, iPhone XS Max, iPhone 11, iPhone 11 Pro, iPhone 11 Pro Max, iPhone SE (2020), iPhone 12 mini, iPhone 12, iPhone 12 Pro, और iPhone 12 Pro Max शामिल हैं. 


यह भी पढ़ें:
Gold Price: सोना-चांदी की कीमतों में मामूली तेजी, खरीदारी करने से पहले चेक करें आज का भाव


Amul ने बढ़ा दिए दूध, दही और लस्सी के रेट्स, जानें कौन-कौन से प्रोडक्ट हो गए महंगे