ETF Update: 7 वर्ष में 5.33 लाख से 1.25 करोड़ हो गए ETF अकाउंट, ट्रेडिंग वॉल्यूम में 600% का उछाल
Zerodha Fund House: निवेशकों के बीच ईटीएफ की बढ़ती लोकप्रियता को लेकर लेकर जीरोधा फंड हाउस ने एक स्टडी किया है.
Exchange Traded Fund: एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ETF) में निवेश अब निवेशकों को खूब रास आ रहा है और इसी का नतीजा है कि म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री (Mutual Fund Industry) के कुल एयूएम (AUM) में 23 फीसदी हिस्सेदारी ईटीएफ का हो चुका है. जीरोधा फंड हाउस (Zerodha Fund House) ने ईटीएफ को लेकर एक स्टडी जारी किया है जिसमें ये बातें निकलकर सामने आई है. म्यूचुअल फंड के 53.40 लाख करोड़ रुपये एयूएम में 6.95 लाख करोड़ रुपये हिस्सेदारी ईटीएफ निवेश की है जो ये बताने के लिए काफी है कि निवेशक अब ईटीएफ को निवेश के लिए बेहद पसंद करने लगे हैं.
ETF में बढ़ा रिटेल निवेशकों का निवेश
2017 में इक्विटी और डेट ईटीएफ खातों (Equity & Debt Accounts) की संख्या केवल 5.33 लाख हुआ करती थी जो कि 2023 में बढ़कर 1.25 करोड़ हो चुकी है. इससे से पता लगता है कि रिटेल निवेशकों के बीच ईटीएफ की स्वीकार्यता तो लेकर समझ बढ़ी है. रिटेल निवेशकों के बीच ईटीएफ अकाउंट्स की संख्या में बढ़ोतरी ये बताता है कि ईटीएफ निवेश में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. ईटीएफ को लोकप्रिय बनाने में सबसे बड़े कारणों को देखें को उसका क्रेडिट लोअर कॉस्ट, डाईवर्सिफिकेशन और इज ऑफ ट्रेडिंग को जाता है.
600 गुना बढ़ गया ट्रेडिंग वॉल्यूम
ईटीएफ के ट्रेडिंग वॉल्यूम में लगातार उछाल देखने को मिल रहा है जो नगदी में बढ़ोतरी और ईटीएफ मार्केट में निवेशकों की भागीदारी को बता रहा है. 2016-17 में ईटीएफ का ट्रेडिंग वॉल्यूम 26,139 करोड़ रुपये था जो 2023-24 में बढ़कर 1,83,676 करोड़ रुपये हो गया है. ट्रेडिंग वॉल्यून में 600 फीसदी का ग्रोथ निवेशकों के भरोसे और ईटीएफ मार्केट के परिपक्वता को दर्शा रहा है. पिछले एक साल में ही ईटीएफ के ट्रेडिंग वॉल्यूम में 64,000 करोड़ रुपये का उचाल देखने को मिला है.
3 ETF में आ रहा 99% निवेश
जीरोधा फंड हाउस के स्टडी के मुताबिक निफ्टी 50 ईटीएफ, निफ्टी नेक्स्ट 50 ईटीएफ, निफ्टी मिडकैप 150 ईटीएफ टॉप तीन इडेक्स हैं जो ईटीएफ के एसेट अंडर मैनेजमेंट में अकेले 99 फीसदी का योगदान दे रहे हैं. जिसमें निफ्टी 50 ईटीएफ ने अकेले 31 मार्च 2024 तक एयूएम में 95 फीसदी का योगदान दिया है. निफ्टी 50 ईटीएफ का एयूएम 2,77,471 करोड़ रुपये, निफ्टी नेक्स्ट 50 का 9,628 करोड़ रुपये और निफ्टी मिडकैप 150 का एयूएम 2284 करोड़ रुपये है. गोल्ड ईटीएफ भी मार्च 2017 में 5480 करोड़ रुपये से लेकर 31,224 करोड़ रुपये हो चुका है. 2027 से लेकर 2024 के बीच गोल्ड ईटीएफ में 470 फीसदी बढ़ा है.
ETF में बढ़ेगा इंफ्लो
जीरोधा फंड हाउस के सीईओ विशाल जैन ने कहा, भारत का ईटीएफ मार्केट लगातार बढ़ता रहेगा. जैसे-जैसे निवेशक ईटीएफ की खासियत को समझने लगेंगे इस सेगमेंट में इंफ्लो बढ़ने के साथ और डाइवर्सिफिकेशन भी देखने को मिलेगा.
ये भी पढ़ें