IPO News Update: अगर आपका स्टॉक मार्केट (Stock Market Update) में पैसा लगाने का प्लान है या फिर आप आने वाले दिनों में आईपीओ में निवेश का सोच रहे हैं तो आपके लिए अच्छा मौका है. अगले 3 दिनों में आपको 2 कंपनियों के आईपीओ में पैसा लगाने का मौका मिल रहा है. एथोस और ईमुद्रा का आईपीओ जल्द ही ओपन होने वाला है. इनमें आप करीब 14000 रुपये लगाकर अच्छी मुनाफा कमा सकते हैं. आज हम आपको यहां पर Ethos IPO की डिटेल्स बता रहे हैं-


आइए चेक करें आईपीओ की डिटेल्स-



  • एथोस आईपीओ (Ethos IPO)

  • कब होगा ओपन - 18 मई 2022

  • कब होगा बंद - 20 मई 2022

  • प्राइस बैंड -  836-876 रुपये प्रति शेयर

  • मिनिमम निवेश - 14,212 रुपये

  • लॉट साइज - 17 शेयर्स

  • इश्यू साइज - 472.29 करोड़


कितने रुपये का होगा फ्रेश इश्यू?
एथोस के आईपीओ के जरिए कंपनी 375 करोड़ रुपये के फ्रेश इश्यू जारी करेगी. इसके साथ ही प्रवर्तकों द्वारा कुल 97.29 करोड़ रुपये के 1,108,037 शेयरों की बिक्री की जाएगी. प्रवर्तकों की हिस्सेदारी की बात करें तो उसमें 19.36 फीसदी की कटौती हो जाएगी. इस समय वर्तमान में उनके पास 81.01 फीसदी की हिस्सेदारी है. 


17 लॉट के लिए लगा सकते हैं बोली
आईपीओ में निवेशक कम से कम एक लॉट और अधिकतम 17 लॉट के लिए बोली लगा सकते हैं. खुदरा निवेशक 1,94,038 रुपये में 13 लॉट या 221 शेयरों के लिए आवेदन कर सकता है.


लग्जरी वॉच का है कंपनी का कारोबार
कंपनी इस समय लग्जरी वॉच के कारोबार में है. इसके वॉट पोर्टफोलियों में करीब 50 प्रीमियम ब्रांड्स की वॉच शामिल हैं. कंपनी का 17 शहरों मे 50 से ज्यादा स्टोर्स हैं. इसके साथ ही 7000 से ज्यादा प्रीमियम वॉच की रेंज शामिल है. 


Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.


यह भी पढ़ें:
Indian Railways: गर्मी के चलते वेस्टर्न रेलवे ने 12 एसी लोकल ट्रेनें शुरू की, जानें कहां से कहां तक हैं ये ट्रेन


Senior Citizens Quota: सीनियर सिटीजन्स को टिकट में छूट न देकर रेलवे ने कमाया 3,464 करोड़ का राजस्व