EV Loan from SBI: देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए लोन देने पर खास ऑफर दे रहा है. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने जानकारी दी है कि वो इलेक्ट्रि्क व्हीकल खरीदने के लिए ग्रीन कार लोन स्कीम लेकर आया है. इसके तहत ऐसे लोन पर 0.20 फीसदी की छूट मिल रही है.
एसबीआई ने क्या ट्वीट किया है
एसबीआई ने बीते कल 7 यानी जून को एक ट्वीट किया है जिसमें जानकारी दी गई है कि ई-वहीकल खरीदने पर आपको सामान्य लोन की ब्याज दरों से 0.20 फीसदी कम ब्याज दरों पर लोन मिल पाएगा.
क्या है एसबीआई की ग्रीन कार लोन की पेशकश
- इस लोन को चुकाने के लिए ग्राहक को 8 साल का वक्त मिलता है और इसके तहत गाड़ी की ऑनरोड कीमत का 100 फीसदी तक का लोन एसबीआई से हासिल कर सकते हैं.
- फिलहाल एसबीआई के कार लोन की ब्याज दरें 7.25 फीसदी सालाना से 7.60 फीसदी तक सालाना होती हैं और आपको इसके आधार पर ग्रीन कार लोन के लिए 0.20 फीसदी कम की दर पर लोन मिल सकता है.
- इस लोन के लिए ग्राहक को प्रोसेसिंग फीस भी नहीं देनी होती है.
अन्य बैंकों की भी लोन फीस जानें
आईडीबीआई बैंक 7.30 फीसदी की दर से ई-व्हीकल लोन दे रहा है. यूनियन बैंक ऑफ इंडिया 7.25 फीसदी की दर से ई-व्हीकल लोन दे रहा है. सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया 7.25 फीसदी की दर से ई-व्हीकल लोन दे रहा है. पंजाब नेशनल बैंक 7.05 फीसदी और इंडसइंड बैंक 7 फीसदी की दर से ई-व्हीकल लोन दे रहा है.
ये भी पढ़ें