शेयर बाजार (Stock Market) बीते कई दिनों से लाल है. 10 जनवरी को भी सेंसेक्स 241 अंक नीचे चला गया और निफ्टी ने भी अपने 23,500 के सपोर्ट लेवल को तोड़ दिया. मिड कैप, स्मॉल कैप सभी की हालत खराब है. आज सिर्फ एक दिन में शेयर बाजार में निवेशकों के 5.7 लाख करोड़ रुपये डूब गए.


हालांकि, इसके बाद भी भारतीय शेयर बाजार में कुछ ऐसे शेयर हैं जो गिरावट के इस दौर में भी निवेशकों को जमकर मुनाफा दे रहे हैं. चलिए, आज आपको एक ऐसे ही एक मल्टीबैगर शेयर के बारे में बताते हैं, जिसने सिर्फ एक महीने में अपने निवेशकों को 143 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है.


कौन सा है वो शेयर


हम जिस मल्टीबैगर शेयर की बात कर रहे हैं उसका नाम है टॉस द कॉइन (Toss The Coin). चेन्नई की मार्केटिंग कंसल्टिंग कंपनी Toss The Coin में आज भी 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा है. 10 जनवरी की सुबह ये शेयर 834 रुपये पर खुला, लेकिन 11:10 पर इसमें अपर सर्किट लग गया.


एक महीने में दिया 143 फीसदी का रिटर्न


मार्केटिंग कंसल्टिंग कंपनी Toss The Coin शेयर मर्केट में 17 दिसंबर को लिस्ट हुई थी. लिस्टिंग के दिन ही इस कंपनी ने अपने निवेशकों को पैसा लगभग डबल कर दिया था. लिस्टिंग के समय इस इस शेयर का प्राइस बैंड 182 रुपये था, जबकि, इसकी लिस्टिंग 363 रुपये पर हुई. इसके बाद से कई दिनों तक इस शेयर में अपर सर्किट लगा. हालांकि, कुछ दिन इस शेयर में थोड़ी बहुत गिरावट भी देखने को मिली, लेकिन फिर इसमें अपर सर्किट लगना शुरू हो गया. फिलहाल चेन्नई स्थित मार्केटिंग कंसल्टिंग कंपनी Toss The Coin के एक शेयर की कीमत 883.35 रुपये है.


कंपनी का मेन काम क्या है?


चेन्नई की यह कंपनी एक मार्केटिंग कंसल्टिंग कंपनी है, इसकी स्थापना साल 2020 में हुई थी. Toss The Coin अपने ग्राहकों को कस्टमाइज्ड मार्केटिंग सेवाएं देती है. कंपनी का काम है, B2B टेक कंपनियों के लिए ब्रांडिंग, कंटेंट डेवलपमेंट, वेबसाइट डिजाइन और सोशल मीडिया कैंपेन के लिए रणनीतियां तैयार करना.


डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)


ये भी पढ़ें: Rupee Hits All Time Low: चारों खाने चित्त हो गया रुपया! सबसे निचले स्तर पर पहुंची इंडियन करेंसी