Mega Bonuses: शानदार कमाई से कंपनी खुश, कर्मचारियों को मिलेगा बंपर बोनस, 4 साल की सैलरी होगी गिफ्ट
ताइवान की एवरग्रीन मरीन कॉर्पोरेशन ने अपने चुनिंदा कर्मचारियों को एक ही बार में 50 महीने की सैलरी बोनस के रूप में दी. कंपनी ने 'स्टेलर बोनस' देने का फैसला किया है. जानिए क्या है वजह..

Shipping Firm Mega Bonuses: ताइवान की एवरग्रीन मरीन कॉर्पोरेशन (Evergreen Marine Corporation) कंपनी ने अपने चुनिंदा कर्मचारियों को बंपर बोनस देने का ऐलान किया है. ये कंपनी शिपिंग सेक्टर में काम करती है. इस कंपनी के कुछ कर्मचारियों को लगभग 4 साल यानि 50 महीने का वेतन का मेगा बोनस के रूप में दिया जाएगा. इसके पीछे का कारण समुद्री कंपनी को राजस्व में भारी बढ़ोतरी है.
4 साल की सैलरी मिलेगी बोनस
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ताइवान की एवरग्रीन मरीन कॉर्प के कर्मचारियों के लिए ये साल 2023 शानदार साबित होगा. जब उनके खाते में एक साथ 50 महीने की सैलरी कंपनी जमा करेगी. नाम नहीं बताने की शर्त पर एक शख्स ने इस मामले की पुष्टि की है. शख्स का कहना है कि एवरग्रीन मरीन कॉर्प अपने कर्मचारियों को 50 महीने की सैलरी बोनस के तौर पर देने जा रही है. स्टेलर बोनस केवल ताइवान में रहने वाले कर्मचारियों को मिलेगा. एवरग्रीन मरीन कॉर्पोरेशन कंपनी ताइपे में स्थित है.
क्या है कंपनी का कहना
एवरग्रीन मरीन कंपनी का कहना है कि, साल के अंत में बोनस हमेशा कंपनी के प्रदर्शन और कर्मचारियों के प्रदर्शन के आधार पर दिया जाता है. पिछले 2 सालों में शिपिंग सेक्टर को बूम मिलने पर इस कंपनी को शानदार मुनाफा हुआ है. कंपनी का 2022 में राजस्व रिकॉर्ड $634.6 बिलियन ($20.7 बिलियन) तक रहा, जो 2020 की बिक्री से 3 गुना अधिक है.
शानदार हुआ सालाना राजस्व
पिछले कुछ सालों में इस कंपनी को शेयर मार्केट में प्रदर्शन मिला जुला साबित रहा है. कंपनी के शेयर में साल 2021 में 250 फीसदी की बढ़ोत्तरी दर्ज की है. वही पिछले साल कंपनी के शेयर में 54 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है. एवरग्रीन मरीन कंपनी का नाम साल 2021 की शुरुआत में चर्चाओं में सामने आया था, जब इसका संचालन करने वाला एक जहाज स्वेज नहर में फंस गया था.
ये भी पढ़ें- Upcoming Major IPOs: इस साल ये 11 आईपीओ मार्केट में मचाएंगे धूम, मिलेगा कमाई का शानदार मौका, देखें पूरी लिस्ट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

