शेयर बाजार के निवेशकों को 12 फरवरी से शुरू हो रहे सप्ताह में कमाई करने के धुआंधार मौके मिलने वाले हैं. सोमवार से शुरू हो रहे सप्ताह में करीब 50 कंपनियों के शेयर एक्स-डिविडेंड हो रहे हैं, जिनमें कोचिन शिपयार्ड, नेस्ले इंडिया, ओएनजीसी जैसे कई बड़े नाम शामिल हैं.


कतार में इन बड़ी कंपनियों के शेयर


सोमवार से शुरू हो रहे सप्ताह के दौरान एक्स-डिविडेंड होने वाले बड़े शेयरों में कोचिन शिपयार्ड के शेयरधारकों को 3.5 रुपये प्रति शेयर की दर से अंतरिम लाभांश मिलेगा. वहीं इंजीनियर्स इंडिया 2 रुपये, टोरेंट फार्मा 22 रुपये, गल्फ ऑयल 16 रुपये, डॉ लाल पैथलैब्स 12 रुपये, नेस्ले इंडिया 7 रुपये, पावरग्रिड कॉरपोरेशन 4.5 रुपये और इरकॉन इंटरनेशनल 1.8 रुपये प्रति शेयर की दर से अंतरिम लाभांश दे रही है. प्रॉक्टर एंड गैम्बल के शेयरधारकों को 50 रुपये का अंतरिम लाभांश और 150 रुपये का विशेष लाभांश मिलने वाला है.


एक्स-डिविडेंड होने वाले शेयरों की पूरी लिस्ट: 


12 फरवरी (सोमवार): ऑटोमोबाइल कॉरपोरेशन ऑफ गोवा लिमिटेड, बनारस बीड्स लिमिटेड, कार्बोरंडम यूनिवर्सल लिमिटेड, क्लीन साइंस एंड टेक्नोलॉजी लिमिटेड, कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड, इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड, ग्रेट ईस्टर्न शिपिंग कंपनी लिमिटेड, गुडइयर इंडिया लिमिटेड, क्वेस कॉर्प लिमिटेड, स्टाइरेनिक्स परफॉर्मेंस मैटेरियल्स लिमिटेड, थंगमायिल ज्वैलरी लिमिटेड, टोरेंट फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड.


13 फरवरी (मंगलवार): गल्फ ऑयल ल्यूब्रिकेंट्स इंडिया लिमिटेड, इंडो थाई सिक्योरिटीज लिमिटेड, के.पी.आर. मिल लिमिटेड, डॉ. लाल पैथलैब्स लिमिटेड, ओरिएंट इलेक्ट्रिक लिमिटेड, एसएमसी ग्लोबल सिक्योरिटीज लिमिटेड, स्टीलकास्ट लिमिटेड, ट्यूब इन्वेस्टमेंट्स ऑफ इंडिया लिमिटेड, तमिलनाडु न्यूजप्रिंट एंड पेपर्स लिमिटेड.


14 फरवरी (बुधवार): आर्कियन केमिकल इंडस्ट्रीज लिमिटेड, धानुका एग्रीटेक लिमिटेड, गुडलक इंडिया लिमिटेड, एचआईएल लिमिटेड, मिंडा कॉर्पोरेशन लिमिटेड, प्रॉक्टर एंड गैंबल हेल्थ लिमिटेड, सुमितोमो केमिकल इंडिया लिमिटेड.


15 फरवरी (गुरुवार): मैन इंफ्राकंस्ट्रक्शन लिमिटेड, सीसीएल प्रोडक्ट्स (इंडिया) लिमिटेड, नेस्ले इंडिया, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया, यूएनओ मिंडा लिमिटेड.


16 फरवरी (शुक्रवार): सेवेन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड, आरती फार्मालैब्स लिमिटेड, अक्जो नोबेल इंडिया लिमिटेड, अल्केम लेबोरेटरीज लिमिटेड, बजाज कंज्यूमर केयर लिमिटेड, बैंको प्रोडक्ट्स (इंडिया) लिमिटेड, बीईएमएल लिमिटेड, कंप्यूटर एज मैनेजमेंट सर्विसेज लिमिटेड, डालमिया भारत शुगर एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड, डीआईएसए इंडिया लिमिटेड, इमामी लिमिटेड, आईओएल केमिकल्स एंड फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड, इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड, जे.बी. केमिकल्स एंड फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड, जेके पेपर लिमिटेड, जेके टायर एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड, मणप्पुरम फाइनेंस लिमिटेड, एनएलसी इंडिया लिमिटेड, ओएनजीसी, ओरिएंट सीमेंट लिमिटेड, पेज इंडस्ट्रीज लिमिटेड, शिवालिक बायमेटल कंट्रोल्स लिमिटेड , सियाराम सिल्क मिल्स लिमिटेड, सुंदरम फाइनेंस लिमिटेड, टोरेंट पावर लिमिटेड, त्रिवेणी टर्बाइन लिमिटेड, विधि स्पेशलिटी फूड इंग्रीडिएंट्स लिमिटेड.


डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.


ये भी पढ़ें: बजट-वीक में सुधार के बाद फिर गिरा बाजार, इस सप्ताह प्रभावित करने वाले हैं ये फैक्टर