Share Market News: सोमवार से शुरू हो रहे सप्ताह में बाजार पर छुट्टियों का असर होने वाला है. सप्ताह के दौरान घरेलू बाजार 15 अगस्त मंगलवार को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बंद रहेगा. उसके बाद 16 अगस्त बुधवार को पारसी नववर्ष के मौके पर भी बाजार में कोई कारोबार नहीं होगा. इस तरह नए सप्ताह में सिर्फ 3 दिन ही कारोबार होगा, लेकिन निवेशकों को इसके बाद भी कमाई के खूब मौके मिलने वाले हैं.


बोनस, स्प्लिट और बाय बैक वाले शेयर


आने वाले सप्ताह के दौरान आयशर मोटर्स, कोल इंडिया, ओएनजीसी, आईआरसीटीसी, आरबीएल बैंक समेत कई शेयर एक्स-डिविडेंड होने जा रहे हैं. इनके अलावा 15 अगस्त को Lancor Holdings का शेयर 18 अगस्त को एक्स-बोनस होगा. सप्ताह के दौरान Avantel Ltd और EFC Ltd के शेयर स्प्लिट होने वाले हैं. वहीं दो कंपनियां CL Educate और Control Prints इस सप्ताह शेयरों की पुनर्खरीद करने वाली हैं. इस तरह देखें तो सप्ताह के दौरान निवेशकों के पास कमाई के मौकों की भरमार रहने वाली है.


आइए एक नजर डालते हैं दिन के हिसाब से एक्स-डिविडेंड होने वाले सभी शेयरों पर...


14 अगस्त (सोमवार): अंबा एंटरप्राइजेज लिमिटेड, अल्कली मेटल्स लिमिटेड, कंप्यूटर एज मैनेजमेंट सर्विसेज लिमिटेड, आयशर मोटर्स, एवरेस्ट इंडस्ट्रीज लिमिटेड, फाइन ऑर्गेनिक इंडस्ट्रीज लिमिटेड, गेटवे डिस्ट्रीपार्क्स लिमिटेड, ग्रेट ईस्टर्न शिपिंग, हेरिटेज फूड्स, एचजी इंफ्रा इंजीनियरिंग लिमिटेड, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, आईएसजीईसी हेवी इंजीनियरिंग लिमिटेड, जिंदल ड्रिलिंग एंड इंडस्ट्रीज, कामधेनु लिमिटेड, केपीआईटी टेक्नोलॉजीज लिमिटेड, महाराष्ट्र सीमलेस, मैन इंडस्ट्रीज (इंडिया) लिमिटेड, महानगर गैस लिमिटेड, प्रेमको ग्लोबल लिमिटेड, क्वेस्ट कैपिटल मार्केट्स लिमिटेड, आरईसी लिमिटेड, सीलमैटिक इंडिया लिमिटेड, स्टील स्ट्रिप्स व्हील्स लिमिटेड, स्टीलकास्ट लिमिटेड, सुमेधा फिस्कल सर्विसेज लिमिटेड, टिन्ना रबर एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड और वरुण बेवरेजेज लिमिटेड.


17 अगस्त (गुरुवार): एक्शन कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट लिमिटेड, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड, बनारस होटल्स लिमिटेड, हेरानबा इंडस्ट्रीज लिमिटेड, आईजी पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड, इंडस्ट्रियल एंड प्रूडेंशियल इन्वेस्टमेंट्स कंपनी लिमिटेड, इंडिया पेस्टिसाइड्स लिमिटेड, आईएल एंड एफएस इन्वेस्टमेंट मैनेजर्स लिमिटेड, जम्मू एंड कश्मीर बैंक लिमिटेड, जे.बी केमिकल्स एंड फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड, वेदांत फैशन लिमिटेड, नीलामलाई एग्रो इंडस्ट्रीज लिमिटेड, रिलैक्सो फुटवियर्स लिमिटेड, शिलचर टेक्नोलॉजीज लिमिटेड, साउथ इंडियन बैंक लिमिटेड, वी-गार्ड इंडस्ट्रीज लिमिटेड और दी यमुना सिंडिकेट लिमिटेड.


18 अगस्त (शुक्रवार): एवीटी नेचुरल प्रोडक्ट्स लिमिटेड, कोल इंडिया लिमिटेड, कंटेनर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, क्रेस्ट वेंचर्स लिमिटेड, डी-लिंक (इंडिया) लिमिटेड, डी-लिंक (इंडिया) लिमिटेड, एलिक्सिर कैपिटल लिमिटेड, गोदावरी पावर एंड आईएसपीएटी लिमिटेड, ग्रीनप्लाई इंडस्ट्रीज, आईएफजीएल रेफ्रेक्ट्रीज लिमिटेड, इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन लिमिटेड, जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड, जेके पेपर लिमिटेड, केएसई लिमिटेड, लहर फुटवियर्स लिमिटेड, एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड, मैग्ना इलेक्ट्रो कास्टिंग्स लिमिटेड, एनजीएल फाइन-केम लिमिटेड, ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन लिमिटेड, पेज इंडस्ट्रीज लिमिटेड, पेट्रोनेट एलएनजी, प्रूडेंट कॉरपोरेट एडवाइजरी सर्विसेज लिमिटेड, क्यूजीओ फाइनेंस, आरबीएल बैंक, शिल्प ग्रेवर्स लिमिटेड, एसआईएल इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड, सिरका पेंट्स इंडिया लिमिटेड, सोमानी सेरामिक्स लिमिटेड, सतलज टेक्सटाइल्स एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड, टाटा मेटालिक्स लिमिटेड, टेगा इंडस्ट्रीज लिमिटेड, विडली रेस्टोरेंट्स लिमिटेड और व्हर्लपूल ऑफ इंडिया लिमिटेड.


डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.


ये भी पढ़ें: तीन सप्ताह से बिकवाली का शिकार, आगे कैसा रहने वाला है घरेलू शेयर बाजार?