Share Market News: क्या आप भी शेयर बाजार में इन्वेस्ट करते हैं और कमाई करने के लिए डिविडेंड यानी लाभांश पर नजरें टिकाकर रखते हैं? अगर हां तो नया सप्ताह आपके लिए बेहद शानदार साबित होने वाला है. सोमवार 11 सितंबर से शुरू हो रहे कारोबारी सप्ताह में करीब 125 शेयर एक्स-डिविडेंड हो रहे हैं, जिनमें एलएंडटी, आईआरएफसी, एमसीएक्स, अपोलो पाइप्स जैसे कई बड़े नाम शामिल हैं.
क्या होता है डिविडेंड स्टॉक
शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनियां अपने निवेशकों को उनके भरोसे के बदले कई तरह से रिटर्न देती हैं. एक तरफ मार्केट में शेयर के प्राइस के ऊपर जाने से निवेशकों को कमाई होती ही है, साथ ही कंपनियां अपने निवेशकों को डिविडेंड और बोनस शेयर देकर भी रिवार्ड देती है. कुछ कंपनियां तो बाजार में डिविडेंड देने के कारण निवेशकों के बीच काफी लोकप्रिय हैं. ऐसे शेयरों को ही डिविडेंड स्टॉक कहा जाता है.
एक्स-डिविडेंड होने वाले शेयरों की पूरी लिस्ट...
04 सितंबर (सोमवार): असाही इंडिया ग्लास लिमिटेड, दिलीप बिल्डकॉन लिमिटेड, डायनामिक इंडस्ट्रीज लिमिटेड, गरवारे टेक्निकल फाइबर्स लिमिटेड, गुजरात गैस लिमिटेड, हिसार मेटल इंडस्ट्रीज लिमिटेड, जोस्ट्स इंजीनियरिंग कंपनी लिमिटेड, लैंडमार्क कार्स लिमिटेड, मनोरमा इंडस्ट्रीज लिमिटेड, नितिन स्पिनर्स लिमिटेड, परफेक्टपैक लिमिटेड, पोकर्णा लिमिटेड , प्रीमियर पॉलीफिल्म लिमिटेड और स्टर्लिंग टूल्स लिमिटेड.
05 सितंबर (मंगलवार): एआईए इंजीनियरिंग लिमिटेड, भगवती ऑटोकास्ट लिमिटेड, धनसेरी टी एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड, हिंदुस्तान हार्डी लिमिटेड, ज्यूपिटर वैगन्स लिमिटेड, एमएसटीसी लिमिटेड, पृथ्वी एक्सचेंज (इंडिया) लिमिटेड, आरएसीएल गियरटेक लिमिटेड और स्किपर लिमिटेड.
06 सितंबर (बुधवार): एलिकॉन कैस्टैलॉय लिमिटेड, सिंड्रेला होटल्स लिमिटेड, कंप्यूकॉम सॉफ्टवेयर लिमिटेड, धनसेरी वेंचर्स लिमिटेड, गोकलदास एक्सपोर्ट्स लिमिटेड, हैल्डर वेंचर लिमिटेड, हेस्टर बायोसाइंसेज लिमिटेड, हिंदुजा ग्लोबल सॉल्यूशंस लिमिटेड, कल्याणी फोर्ज लिमिटेड, मंगल क्रेडिट एंड फिनकॉर्प लिमिटेड, ओरिकॉन एंटरप्राइजेज लिमिटेड, पीओसीएल एंटरप्राइजेज लिमिटेड , संदुर मैंगनीज एंड आयरन ओरेस लिमिटेड और विजया डायग्नोस्टिक सेंटर लिमिटेड.
07 सितंबर (गुरुवार): आकार ऑटो इंडस्ट्रीज लिमिटेड, अमृतांजन हेल्थ केयर लिमिटेड, बीएलएस इंटरनेशनल सर्विसेज लिमिटेड, कैपलिन प्वाइंट लेबोरेटरीज लिमिटेड, धनसेरी इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड, दिव्यशक्ति लिमिटेड, डॉ.अग्रवाल्स आई हॉस्पिटल लिमिटेड, गणेश इकोस्फीयर लिमिटेड, जीओसीएल कॉरपोरेशन लिमिटेड, इन्वेस्टमेंट एंड प्रिसिजन कास्टिंग्स लिमिटेड, जे कुमार इंफ्राप्रोजेक्ट्स लिमिटेड, लक्ष्मी मिल्स कंपनी लिमिटेड, लम्बोदरा टेक्सटाइल्स लिमिटेड, मनकसिया लिमिटेड, मुरुदेश्वर सेरामिक्स लिमिटेड, निखिल एडहेसिव्स लिमिटेड, पैसालो डिजिटल लिमिटेड, पटेल्स एयरटेम्प (इंडिया) लिमिटेड, प्रेस्टीज एस्टेट्स प्रोजेक्ट्स लिमिटेड, रेडिको खेतान लिमिटेड, रेफेक्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड, रिलायंस केमोटेक्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड, आरएचआई मैग्नेसिटा इंडिया लिमिटेड, रुबफिला इंटरनेशनल लिमिटेड, शक्ति फाइनेंस लिमिटेड, संधार टेक्नोलॉजीज लिमिटेड, टीपीएल प्लास्टेक लिमिटेड, टीवी टुडे नेटवर्क लिमिटेड, वाडीलाल इंडस्ट्रीज लिमिटेड और वेप सॉल्यूशंस लिमिटेड.
08 सितंबर (शुक्रवार): एमाइन्स एंड प्लास्टिसाइजर लिमिटेड, अपोलो पाइप्स लिमिटेड, अशोक एल्को-केम लिमिटेड, अरिहंत सुपरस्ट्रक्चर, बिगब्लॉक कंस्ट्रक्शन लिमिटेड, कैंटाबिल रिटेल इंडिया लिमिटेड, कैपिटल इंडिया फाइनेंस लिमिटेड, क्रिएटिव कास्टिंग्स लिमिटेड, सीएसएल फाइनेंस लिमिटेड, दाई-इची करकारिया लिमिटेड, एवरेस्ट कांटो सिलेंडर लिमिटेड, एल्सिड इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड, एल्डेको हाउसिंग एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड, एम्पायर इंडस्ट्रीज लिमिटेड, एंटरटेनमेंट नेटवर्क (इंडिया) लिमिटेड, एक्सहिकॉन इवेंट्स मीडिया सॉल्यूशंस लिमिटेड, गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड, एचबीएल पावर सिस्टम्स लिमिटेड, एचएमए एग्रो इंडस्ट्रीज लिमिटेड, इंडो थाई सिक्योरिटीज लिमिटेड, इंद्रप्रस्थ मेडिकल कॉरपोरेशन लिमिटेड, इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन लिमिटेड, जिंदल स्टेनलेस लिमिटेड, ज्योति रेजिन्स एंड एडहेसिव्स लिमिटेड, किल्पेस्ट इंडिया लिमिटेड, कृष्णा डायग्नोस्टिक्स लिमिटेड, लिंकन फार्मास्यूटिकल्स, मनाली पेट्रोकेमिकल लिमिटेड, मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड, मोनार्क नेटवर्थ कैपिटल लिमिटेड, नेशनल एल्युमीनियम कंपनी लिमिटेड, एनसीएल इंडस्ट्रीज लिमिटेड, निबे लिमिटेड, द फीनिक्स मिल्स लिमिटेड, पोंडी ऑक्साइड्स एंड केमिकल्स लिमिटेड, प्रवेग लिमिटेड, प्रेमको ग्लोबल लिमिटेड, राजू इंजीनियर्स लिमिटेड, रोल्कॉन इंजीनियरिंग कंपनी लिमिटेड, रुशिल डेकोर लिमिटेड, सालासर टेक्नो इंजीनियरिंग लिमिटेड, संगम (इंडिया) लिमिटेड, सैनरिया टेक्निकल टेक्सटाइल्स लिमिटेड, शाहलोन सिल्क इंडस्ट्रीज लिमिटेड, शुक्रा फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड, सिका इंटरप्लांट सिस्टम्स लिमिटेड, एस.पी. अपैरल्स लिमिटेड, स्पेशलिटी रेस्टोरेंट्स लिमिटेड, स्टार पेपर मिल्स लिमिटेड, सुपरहाउस लिमिटेड, सुप्रिया लाइफसाइंस लिमिटेड, सुपर टेनरी लिमिटेड, टैलब्रोस ऑटोमोटिव कंपोनेंट्स लिमिटेड, टेक्नो इलेक्ट्रिक एंड इंजीनियरिंग कंपनी लिमिटेड, उत्तम शुगर मिल्स लिमिटेड, वेरिटास (इंडिया) लिमिटेड, विक्रम थर्मो (इंडिया) लिमिटेड, वर्धमान स्पेशल स्टील्स लिमिटेड और सदर्न गैस लिमिटेड.
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.
ये भी पढ़ें: चीन के सिल्क रूट की मिल गई काट, भारत से यूरोप तक बनेगा स्पाइस रूट, जी20 समिट में इन देशों ने मिलाए हाथ