Share Market News: पहली तिमाही के लिए ज्यादातर कंपनियां वित्तीय परिणाम जारी कर चुकी हैं. उसके बाद अब डिविडेंड की बारी चल रही है. कई सारी कंपनियों ने अपने-अपने निवेशकों को डिविडेंड देने का ऐलान किया है और अब निवेशकों को डिविडेंड के पैसे मिलने की बारी है. स्वाभाविक है कि डिविडेंड मिलने के इस मौसम में शेयर बाजार के निवेशकों को कमाई करने के मौके मिल रहे हैं.


रिलायंस का भी शेयर शामिल


सोमवार 21 अगस्त से शुरू हो रहे सप्ताह की बात करें तो यह सप्ताह डिविडेंड के लिहाज से कमाई करने के मामले में शेयर बाजार के निवेशकों के लिए जबरदस्त साबित होने जा रहा है, क्योंकि इस सप्ताह के दौरान कई बड़ी कंपनियों के शेयर एक्स-डिविडेंड होने जा रहे हैं. उनमें सबसे प्रमुख नाम तो शेयर बाजार की सबसे बड़ी लिस्टेड कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज का ही है.


आइए एक नजर डालते हैं नए सप्ताह के दौरान दिन के हिसाब से एक्स-डिविडेंड होने वाले सभी शेयरों पर...


21 अगस्त (सोमवार): ए-1 एसिड लिमिटेड, चंबल फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स लिमिटेड, कॉम्पिटेंट ऑटोमोबाइल्स कंपनी लिमिटेड, फिनोलेक्स इंडस्ट्रीज, आईटीडी सीमेंटेशन इंडिया लिमिटेड, जगसनपाल फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड, के.पी. एनर्जी लिमिटेड, कृति न्यूट्रिएंट्स लिमिटेड, लिंक लिमिटेड, रिलायंस इंडस्ट्रीज, स्टोवेक इंडस्ट्रीज लिमिटेड, टैम्बोली कैपिटल, ट्रांसपेक इंडस्ट्री लिमिटेड, यूएनआई एबेक्स एलॉय प्रोडक्ट्स लिमिटेड और वास्कोन इंजीनियर्स लिमिटेड.


22 अगस्त (मंगलवार): केमफैब एल्कलिस लिमिटेड, ड्रीमफॉक्स सर्विसेज लिमिटेड, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, केपीआई ग्रीन एनर्जी, कर्नाटक बैंक, मनकसिया एल्युमीनियम कंपनी, मनकसिया कोटेड मेटल्स एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड, मॉर्गनाइट क्रूसिबल (इंडिया) लिमिटेड, नैटको फार्मा, एनएचपीसी, पनामा पेट्रोकेम, सुब्रोस लिमिटेड, सन टीवी नेटवर्क लिमिटेड, टायचे इंडस्ट्रीज लिमिटेड और वसुंधरा रसायन्स लिमिटेड.


23 अगस्त (बुधवार): अस्त्र माइक्रोवेव प्रोडक्ट्स लिमिटेड, कैप्री ग्लोबल कैपिटल लिमिटेड, ध्रुव कंसल्टेंसी सर्विसेज लिमिटेड, डायनाकन्स सिस्टम्स एंड सॉल्यूशंस लिमिटेड, एचबी पोर्टफोलियो लिमिटेड, इंटरनेशनल कम्बशन (इंडिया) लिमिटेड, मणप्पुरम फाइनेंस लिमिटेड और परमानेंट मैग्नेट्स लिमिटेड.


24 अगस्त (गुरुवार): एजीआई ग्रीनपैक लिमिटेड, एंड्रयू यूल एंड कंपनी लिमिटेड, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड, एचईजी लिमिटेड, मयूर यूनिकोटर्स लिमिटेड, मोंटे कार्लो फैशन लिमिटेड, रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, सैटिया इंडस्ट्रीज लिमिटेड और अपसर्ज इन्वेस्टमेंट एंड फाइनेंस लिमिटेड.


25 अगस्त (शुक्रवार): एबीबी इंडिया, दीपक फर्टिलाइजर्स एंड पेट्रोकेमिकल्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड, इकोप्लास्ट लिमिटेड, इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड, गुजरात अंबुजा एक्सपोर्ट्स लिमिटेड, जीआईसी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड, गुजरात होटल्स लिमिटेड, गल्फ ऑयल लुब्रिकेंट्स इंडिया, हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स लिमिटेड, इंटरनेशनल ट्रैवल हाउस लिमिटेड, केआरबीएल लिमिटेड, सी.ई. इन्फो सिस्टम्स लिमिटेड, मुंजाल ऑटो इंडस्ट्रीज लिमिटेड, एनसीसी लिमिटेड, एनडीएल वेंचर्स लिमिटेड, नियोजेन केमिकल्स लिमिटेड, निक्को पार्क्स एंड रिसॉर्ट्स लिमिटेड, ऑयल इंडिया, पंचशील ऑर्गेनिक्स लिमिटेड, साल्जर इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड, सीमेक लिमिटेड, श्री दिनेश मिल्स लिमिटेड, सुदर्शन फार्मा इंडस्ट्रीज, सूर्या रोशनी लिमिटेड, सुयोग टेलीमैटिक्स लिमिटेड, यूनाइटेड ड्रिलिंग टूल्स लिमिटेड और वी.एस.टी.टिलर्स ट्रैक्टर्स लिमिटेड.


डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.


ये भी पढ़ें: कब होगा सुधार... लगातार 4 सप्ताह से गिर रहा है घरेलू बाजार? अगले 5 दिन इन फैक्टर्स का होगा असर