Ex-Dividend Stocks: अक्टूबर माह में इन 5 कंपनियों के शेयरों की एक्स डिविडेंड डेट, देखें पूरी डिटेल्स
Ex-Dividend Stocks: अक्टूबर 2022 में कंपनियां अपने तिमाही नतीजों की घोषणा करती हैं. वही निवेशकों को डिविडेंड व बोनस शेयर की भी अपेक्षा होती है, जिससे उन्हें कमाई का एक और मौका मिलता है.
Ex-Dividend Stocks This Month October 2022 : अगर आप स्टॉक मार्केट में अक्सर पैसा लगाते है, तो आपको एक्स डिविडेंड डेट के बारे में पता होगा. आपको बता दें कि अक्टूबर माह 2022 में कंपनियां अपने तिमाही नतीजों की घोषणा करती हैं. वही निवेशकों को डिविडेंड व बोनस शेयर की भी अपेक्षा होती हैं, जिससे उन्हें कमाई का एक और मौका मिलता है.
इन कंपनियों की है डेट
मालूम हो कि देश में बाजार के उठा-पटक का माहौल बना हुआ है, लेकिन इसके बीच डिविडेंड के जरिए कमाई का मौका निवेशकों को थोड़ी राहत दे सकता है. इस खबर में हम आपको ऐसे 5 शेयर कंपनियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके एक्स-डिविडेंड इस महीने आने वाले है.
ICICI Lombard: आईसीआईसीआई लोम्बार्ड कंपनी ने 28 अक्टूबर 2022 को रिकॉर्ड डेट के रूप में फिक्स कर दिया है. यह शेयर 27 तारीख को एक्स-डिविडेंड हो जाएगा. कंपनी वित्त वर्ष 2021-22 में 5 रुपये का फाइनल डिविडेंड दिया था.
ICICI Securities: आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज कंपनी ने डिविडेंड के लिए 1 नवंबर 2022 को रिकॉर्ड डेट के रूप में तय किया है. इसलिए यह शेयर 31 अक्टूबर को एक्स-डिविडेंड हो जाएगा. डिविडेंड की रकम को लेकर कंपनी ने फिलहाल कोई बयान नहीं दिया है.
Asian Paints: एशियाई पेंट्स के शेयर भी 31 अक्टूबर को एक्स-डिविडेंड होने जा रहे है. कंपनी की बोर्ड मीटिंग 20 अक्टूबर को जिसमें डिविडेंड संबंधी डिटेल्स पर चर्चा होगी.
Jai Corp: जय कॉर्प कंपनी ने 0.50 रुपये के डिविडेंड का ऐलान किया गया है. इस शेयर की फेस वैल्यु 11 रुपये है. इसके लिए रिकॉर्ड डेट 21 अक्टूबर है. यानी 20 अक्टूबर को ये शेयर एक्स-डिविडेंड होगा.
Angel One: एंजेल वन कंपनी ने डिविडेंड की रकम की फिलहाल घोषणा नहीं की है. लेकिन कंपनी ने 21 अक्टूबर को इसकी रिकॉर्ड डेट फिक्स कर दी है. 20 तारीख को ये शेयर भी एक्स-डिविडेंड होने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें-
BSNL 5G Launch Date: मार्च 2023 तक 200 शहरों में होगा 5G नेटवर्क, देखें आपको कब से मिलेगी ये सर्विस
RBI Repo Rate: दिसंबर में कर्ज लेना होगा और महंगा, बढ़ सकता है रेपो रेट, जानें क्या है वजह