Ex-Dividend Stocks: बाजार से कमाई करने की बारी, इस सप्ताह के दौरान कई शेयर होंगे एक्स-डिविडेंड
Dividend Stocks to watch: इस सप्ताह भी कई शेयर एक्स-डिविडेंड हो रहे हैं, जिनमें डाबर इंडिया, आईआरएफसी, कोलगेट पामोलिव, इंडियन ऑयलख् पेट्रोनेट आदि प्रमुख हैं...
![Ex-Dividend Stocks: बाजार से कमाई करने की बारी, इस सप्ताह के दौरान कई शेयर होंगे एक्स-डिविडेंड Ex Dividend Stocks this week Dabur Indian Oil RITES Colgate petronet irfc and others Ex-Dividend Stocks: बाजार से कमाई करने की बारी, इस सप्ताह के दौरान कई शेयर होंगे एक्स-डिविडेंड](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/05/6ac062ea0cc7149d7dfce6560395d3f71699171712782685_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
सोमवार 6 नवंबर से शुरू हो रहा सप्ताह शेयर बाजार के निवेशकों के लिए कमाई करने के ताबड़तोड़ मौके लेकर आ रहा है. सप्ताह के दौरान हर रोज कई शेयर एक्स-डिविडेंड हो रहे हैं. जैसे-जैसे दूसरी तिमाही का रिजल्ट सीजन जोर पकड़ रहा है, वैसे-वैसे डिविडेंड देने वाले शेयरों की लिस्ट भी लंबी होती जा रही है. इससे निवेशकों के लिए कमाई के नए मौके खुल रहे हैं.
एक्स-डिविडेंड होने वाले मुख्य नाम
सप्ताह के दौरान एक्स-डिविडेंड होने वाले शेयरों में कई बड़े नाम शामिल हैं. उनमें डाबर इंडिया, इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी), पेट्रोनेट एलएनजी, राइट्स और इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन मुख्य हैं. उनके अलावा कई शेयर बोनस और स्प्लिट से भी निवेशकों को कमाई कराने वाले हैं.
इन शेयरों में भी मौका
सप्ताह के दौरान डीपी वायर्स लिमिटेड का शेयर एक्स-बोनस हो रहा है. यह शेयर 8 नवंबर को एक्स-बोनस होगा. बोनस 1:7 के अनुपात में इश्यू होगा. सप्ताह के दौरान कई शेयर एक्स-स्प्लिट भी हो रहे हैं, उनमें एचपी एडहेसिव्स लिमिटेड, एवांस टेक्नोलॉजीज लिमिटेड और एम.के. प्रोटीन्स लिमिटेड आदि शामिल हैं. आइए देखते हैं सप्ताह के दौरान एक्स-डिविडेंड होने वाले शेयरों की लिस्ट...
6 नवंबर (सोमवार)
कोलगेट-पामोलिव (इंडिया) लिमिटेड, आईआरबी इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स लिमिटेड, एमपीएस लिमिटेड और श्रीराम फाइनेंस लिमिटेड.
7 नवंबर (मंगलवार)
डीबी कॉर्प लिमिटेड, मैरिको लिमिटेड, ओरिएंटल कार्बन एंड केमिकल्स लिमिटेड, सियाराम सिल्क मिल्स लिमिटेड, सोनाटा सॉफ्टवेयर लिमिटेड, सुप्रीम इंडस्ट्रीज लिमिटेड, ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, वैभव ग्लोबल लिमिटेड और वीनस पाइप्स एंड ट्यूब्स लिमिटेड.
8 नवंबर (बुधवार)
बिगब्लॉक कंस्ट्रक्शन लिमिटेड, बिड़लासॉफ्ट लिमिटेड, ग्रेट ईस्टर्न शिपिंग कंपनी लिमिटेड, ओबेरॉय रियल्टी लिमिटेड, राइट्स लिमिटेड और सुप्रीम पेट्रोकेम लिमिटेड.
9 नवंबर (गुरुवार)
निप्पॉन लाइफ इंडिया एसेट मैनेजमेंट लिमिटेड.
10 नवंबर (शुक्रवार)
360 वन वैम लिमिटेड, एडीएफ फूड्स लिमिटेड, ऑलसेक टेक्नोलॉजीज लिमिटेड, अमारा राजा एनर्जी एंड मोबिलिटी लिमिटेड, केयर रेटिंग्स लिमिटेड, डाबर इंडिया लिमिटेड, इंडियन मेटल्स एंड फेरो अलॉयज लिमिटेड, इंसेक्टिसाइड्स (इंडिया) लिमिटेड, आईओसी, आईआरएफसी, एलकेपी फाइनेंस लिमिटेड, नवीन फ्लोरीन इंटरनेशनल लिमिटेड, एनआईआईटी लिमिटेड, एनआईआईटी लर्निंग सिस्टम्स लिमिटेड, पेट्रोनेट एलएनजी लिमिटेड, क्यूजीओ फाइनेंस लिमिटेड, सफारी इंडस्ट्रीज (इंडिया) लिमिटेड और सूर्या रोशनी लिमिटेड.
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.
ये भी पढ़ें: कौन होते हैं फाइनेंशियल एडवाइजर, जो आसान बना सकते हैं आपके लिए निवेश और बचत की राह
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)