(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Ex-Dividend Stocks: इंफोसिस से लेकर एलएंडटी की कंपनियों तक का नंबर, इस सप्ताह कमाई कराने वाले हैं ये शेयर
Dividend Stocks to watch: दूसरी तिमाही के रिजल्ट सीजन की शुरुआत हो चुकी है. इसके साथ ही अब कंपनियों के डिविडेंड जारी करने, शेयरों को स्प्लिट करने और बोनस देने का सीजन भी आ गया है...
चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही का रिजल्ट सीजन पिछले सप्ताह शुरू हो गया. उसके बाद अब डिविडेंड, बोनस और शेयरों के स्प्लिट होने की बारी शुरू हो चुकी है. इस तरह बाजार में गतिविधियां तेज होने लग गई हैं और बाजार के निवेशकों को पैसे कमाने के मौके मिलने लग गए हैं. इस सप्ताह आईसीआईसीआई लोम्बार्ड, एलएंडटी टेक और इंफोसिस समेत कई शेयर एक्स-डिविडेंड हो रहे हैं.
कोई भी कंपनी जब डिविडेंड का ऐलान करती है, उसका फायदा किन शेयरहोल्डर्स को मिलेगा, यह तय करने के लिए एक तारीख तय की जाती है, उसे ही एक्स-डिविडेंड डेट कहते हैं. एक्स-डिविडेंड शेयरों के अलावा इस सप्ताह बोनस जारी करने और शेयरों को स्प्लिट करने की भी बारी है.
एक्स-डिविडेंड शेयरों की लिस्ट
इंफोसिस (Infosys): दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी इंफोसिस के बोर्ड ने 18 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड का ऐलान किया है. इसका शेयर 25 अक्टूबर को एक्स-डिविडेंड हो रहा है.
केसोल्व्स इंडिया लिमिटेड (Ksolves India Ltd): 7 रुपये का अंतरिम लाभांश, एक्स-डिविडेंड डेट 26 अक्टूबर.
टीसीआई एक्सप्रेस लिमिटेड (TCI Express Ltd): 3 रुपये का अंतरिम लाभांश, एक्स-डिविडेंड डेट 26 अक्टूबर.
एस्ट्रल लिमिटेड (Astral Ltd): 1.5 रुपये का अंतरिम लाभांश, एक्स-डिविडेंड डेट 27 अक्टूबर.
आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (ICICI Lombard General Insurance Company Ltd): 5 रुपये का अंतरिम लाभांश, एक्स-डिविडेंड डेट 27 अक्टूबर.
आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज लिमिटेड (ICICI Securities Ltd): 12 रुपये का अंतरिम लाभांश, एक्स-डिविडेंड डेट 27 अक्टूबर.
जिंदल स्टेनलेस लिमिटेड (Jindal Stainless Ltd): 1 रुपये का अंतरिम लाभांश, एक्स-डिविडेंड डेट 27 अक्टूबर.
एलटीआई माइंडट्री लिमिटेड (LTI Mindtree Ltd): 20 रुपये का अंतरिम लाभांश, एक्स-डिविडेंड डेट 27 अक्टूबर.
एलएंडटी टेक्नोलॉजी सर्विसेज लिमिटेड (L&T Technology Services Ltd): 17 रुपये का अंतरिम लाभांश, एक्स-डिविडेंड डेट 27 अक्टूबर.
बोनस और स्प्लिट शेयर लिस्ट
श्री वेंकटेश रिफाइनरीज लिमिटेड (Shri Venkatesh Refineries Ltd) के शेयर 27 अक्टूबर को एक्स-बोनस होंगे. बोनस का अनुपात 1:1 है.
जय भारत मारुति लिमिटेड (Jay Bharat Maruti Ltd) का शेयर 26 अक्टूबर को एक्स-स्प्लिट हो रहा है. उसके बाद 27 अक्टूबर को बीसीएल इंडस्ट्रीज लिमिटेड (BCL Industries Ltd), शशिजीत इंफ्राप्रोजेक्ट्स लिमिटेड (Shashijit Infraprojects Ltd) और टेलब्रोज ऑटोमेटिव कम्पोनेंट्स लिमिटेड (Talbros Automative Components Ltd) के शेयर एक्स-स्प्लिट हो रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.
ये भी पढ़ें: शुरू हुआ बैंकों का सबसे लंबा वीकेंड, इन हिस्सों में लगातार पड़ रही छुट्टियां, 4 दिनों तक बंद रहेंगे ब्रांच