शेयर बाजार में दूसरी तिमाही का रिजल्ट सीजन जोर पकड़ रहा है. हालांकि इस बार का रिजल्ट सीजन बाजार विश्लेषकों की उम्मीद पर खरा नहीं उतर रहा है, लेकिन उसके बाद भी निवेशकों के लिए कमाई करने के मौकों की कमी नहीं है. आने वाले सप्ताह के दौरान भी निवेशकों को कमाई करने के कई मौके मिलने वाले हैं, क्योंकि आने वाले दिनों में एक के बाद एक कई शेयर एक्स डिविडेंड हो रहे हैं.


कोई भी कंपनी जब डिविडेंड का ऐलान करती है, उसका फायदा किन शेयरहोल्डर्स को मिलेगा, यह तय करने के लिए एक तारीख तय की जाती है, उसे ही एक्स-डिविडेंड डेट कहते हैं. एक्स-डिविडेंड शेयरों के अलावा इस सप्ताह बोनस जारी करने और शेयरों को स्प्लिट करने की भी बारी है.


एक्स-डिविडेंड शेयरों की लिस्ट


हैप्पिएस्ट माइंड टेक्नोलॉजीज (Happiest Minds Technologies): अंतरिम लाभांश- 2.25 रुपये, एक्स-डिविडेंड डेट- 30 अक्टूबर.


रामकृष्णा फॉर्जिंग्स लिमिटेड (Ramkrishna Forgings Ltd): अंतरिम लाभांश- 1 रुपये, एक्स-डिविडेंड डेट- 30 अक्टूबर.


बालकृष्णा इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Balkrishna Industries Ltd): अंतरिम लाभांश- 4 रुपये, एक्स-डिविडेंड डेट- 31 अक्टूबर.


डॉ अग्रवाल्स आई हॉस्पिटल लिमिटेड (Dr. Agarwals Eye Hospital Ltd): अंतरिम लाभांश- 2.5 रुपये, एक्स-डिविडेंड डेट- 31 अक्टूबर.


एलीकॉन इंजीनियरिंग कंपनी लिमिटेड (Elecon Engineering Co. Ltd): अंतरिम लाभांश- 1 रुपये, एक्स-डिविडेंड डेट- 31 अक्टूबर.


सैस्केन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड (Sasken Technologies Ltd): अंतरिम लाभांश- 12 रुपये, एक्स-डिविडेंड डेट- 31 अक्टूबर.


स्टाइरेनिक्स परफॉर्मेंस मटीरियल्स लिमिटेड (Styrenix Performance Materials Ltd: अंतरिम लाभांश- 22 रुपये, एक्स-डिविडेंड डेट- 31 अक्टूबर.


टिप्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Tips Industries Ltd): अंतरिम लाभांश- 2 रुपये, एक्स-डिविडेंड डेट- 31 अक्टूबर.
 
साइंट लिमिटेड (Cyient Ltd): अंतरिम लाभांश- 12 रुपये, एक्स-डिविडेंड डेट- 1 नवंबर.


नेस्ले इंडिया (Nestle India): अंतरिम लाभांश- 140 रुपये, एक्स-डिविडेंड डेट- 1 नवंबर.
 
भंसाली इंजीनियरिंग पॉलीमर्स लिमिटेड (Bhansali Engineering Polymers Ltd): अंतरिम लाभांश- 1 रुपये, एक्स-डिविडेंड डेट- 2 नवंबर.


कोफोर्ज लिमिटेड (Coforge Ltd): अंतरिम लाभांश- 19 रुपये, एक्स-डिविडेंड डेट- 2 नवंबर.


हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL): अंतरिम लाभांश- 18 रुपये, एक्स-डिविडेंड डेट- 2 नवंबर.


कजारिया सेरामिक्स लिमिटेड (Kajaria Ceramics Ltd): अंतरिम लाभांश- 6 रुपये, एक्स-डिविडेंड डेट- 2 नवंबर.


लॉरस लैब्स (Laurus Labs): अंतरिम लाभांश- 0.40 रुपये, एक्स-डिविडेंड डेट- 2 नवंबर.


शेयर इंडिया सिक्योरिटीज (Share India Securities): अंतरिम लाभांश- 3 रुपये, एक्स-डिविडेंड डेट- 2 नवंबर.


टेक महिंद्रा (Tech Mahindra): अंतरिम लाभांश- 12 रुपये, एक्स-डिविडेंड डेट- 2 नवंबर.
 
एशियन पेंट्स (Asian Paints): अंतरिम लाभांश- 5.15 रुपये, एक्स-डिविडेंड डेट- 3 नवंबर.


एनटीपीसी लिमिटेड (NTPC Ltd): अंतरिम लाभांश- 2.25 रुपये, एक्स-डिविडेंड डेट- 30 अक्टूबर.The company declared an interim dividend. Shares will trade ex-dividend on November 3.


रेलटेल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (RailTel Corporation of India Ltd): अंतरिम लाभांश- 1 रुपये, एक्स-डिविडेंड डेट- 3 नवंबर.


रूट मोबाइल लिमिटेड (Route Mobile Ltd): अंतरिम लाभांश- 3 रुपये, एक्स-डिविडेंड डेट- 3 नवंबर.


सिंफनी लिमिटेड (Symphony Limited): अंतरिम लाभांश- 2 रुपये, एक्स-डिविडेंड डेट- 3 नवंबर.


डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.


ये भी पढ़ें: लगातार 2 सप्ताह बिखर गया बाजार, अब सामने खड़ी हैं ये चुनौतियां... जानें कैसा रहने वाला है हाल!