Twitter की पूर्व MD कैब ड्राइवर को पैसे देना भूले, ड्राइवर के रिएक्शन ने जीता लोगों का दिल
Parminder Singh: बता दें कि परमिंदर सिंह का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल (Viral Post on Social Media) हो चुका है. लोग इस पर जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
![Twitter की पूर्व MD कैब ड्राइवर को पैसे देना भूले, ड्राइवर के रिएक्शन ने जीता लोगों का दिल Ex-Twitter MD Parminder Singh forgets to pay cab driver at Delhi airport cab driver reaction surprises him Twitter की पूर्व MD कैब ड्राइवर को पैसे देना भूले, ड्राइवर के रिएक्शन ने जीता लोगों का दिल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/06/f3d5347da37a70e6410574102521c9721670302856479279_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
EX MD of Twitter Parminder Singh: इंटरनेट के इस दौर में आजकल हमें अच्छे और बुरे हर तरह के रिएक्शन देखने को मिलता है. हाल ही सोशल मीडिया (Social Media) पर ट्विटर जैसी दिग्गज कंपनी के एमडी रहे परमिंदर सिंह (Twitter EX MD Parminder Singh) ने एक बड़ा ही दिलचस्प किस्सा लोगों के साथ शेयर किया. आजकल के वक्त में लोग कैश के जरिए पेमेंट करने के बजाय ऑनलाइन पेमेंट (Online Payment) करना पसंद करते हैं. वह रेस्टोरेंट के बिल (Bill Payment) के पेमेंट से लेकर कैब तक हर चीज़ के लिए क्रेडिट, डेबिट कार्ड या यूपीआई का यूज करते हैं. कई बार ऑनलाइन पेमेंट करते वक्त पैसेंजर कैब ड्राइवर को पैसे देना भूल जाते हैं. ऐसी ही कुछ हुआ गूगल और ट्विटर के पूर्व एमडी परमिंदर सिंह के साथ.
परमिंदर सिंह ने हाल ही में अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक ऐसा किस्सा शेयर किया जिसने सोशल मीडिया यूजर्स का दिल जीत लिया है. मनी कंट्रोल में छपी रिपोर्ट के मुताबिक पिछले हफ्ते परमिंदर सिंह भारत आए हुए थे. उन्हीं दिल्ली एयरपोर्ट से कहीं जाने के लिए फ्लाइट पकड़नी थी. इस दौरान वह बेहद जल्दबाजी में थे और कैब ड्राइवर को पैसे देना भूल गए.
ड्राइवर को पैसे देना भूल गए
इस मामले पर में जानकारी देते हुए परमिंदर सिंह (Parminder Singh) ने बताया कि एक बेहद अच्छे कैब ड्राइवर ने मुझे दिल्ली एयरपोर्ट पर छोड़ा. हम कैब से निकले और जल्दबाजी में उसे पैसे देना भूल गए. फिर अचानक मुझे याद आया कि मैंने उसे पैसे नहीं दिए हैं तो मैंने उससे पूछा कैसे पेमेंट करू. उसने तुरंत जवाब दिया कि बाद में आप पैसे दे दें. उसे पता था कि हम दोबारा शायद कभी न मिले. उसने हमें यह भी नहीं बताया कि हमें कितने पैसे देने होंगे. मैंने उसके नंबर पर बाद में उसे पैसे भेज दिए. उस ड्राइवर ने हम सभी लोगों को शालीनता का पाठ पढ़ा दिया है.
The soft spoken cab driver dropped us at Delhi airport. We walked off without paying. Desperately called to ask how to pay & he replied, ‘Koi baat nahi, phir kabhi aa jayenge’. Won’t even tell the amount. He knew we don’t live here. We eventually paid him & learnt decency exists.
— Parminder Singh (@parrysingh) December 3, 2022
सोशल मीडिया यूजर्स जमकर कर रहे तारीफ
बता दें कि परमिंदर सिंह का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल (Viral Post on Social Media) हो चुका है. लोग इस पर जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. उन्होंने ने 3 दिसंबर 2022 को इस घटना के बारे में शेयर किया था. उनकी पोस्ट को अबतक करीब 1,000 लाइक कर चुके हैं. इस पोस्ट लोग अपने अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं. इसके साथ ही उस कैब ड्राइवर की तारीफ कर रहे है. इसके साथ ही बहुत से लोग इस तरह के सामान अनुभवों को सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे है.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)