Lucknow Junction-New Delhi Tejas Express : भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने अपने यात्र‍ियों को बेहतर सुव‍िधा देने के लिए कई ट्रेनों (Trains) में बड़ा बदलाव क‍िया है. इसी क्रम में पूर्वोत्‍तर रेलवे (North Eastern Railway) ने लखनऊ जंक्‍शन-नई द‍िल्‍ली तेजस एक्‍सप्रेस (Lucknow Junction-New Delhi Tejas Express) एग्‍जीक्‍यू‍ट‍िव क्‍लास और गोरखपुर-बठ‍िंडा गोरखधाम एक्सप्रेस ट्रेन (Gorakhpur-Bathinda Gorakhdham Express Train) के वातानुकूलित कोच की सजावट में पर‍िवर्तन किये है. 


एग्‍जीक्‍यूट‍िव क्लास का कोच लगा
पूर्वोत्‍तर रेलवे (North Eastern Railway) के प्रवक्‍ता पंकज कुमार स‍िंह का कहना है कि रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु Train नंबर- 82501/82502 लखनऊ जं.-नई दिल्ली-लखनऊ जं. तेजस एक्सप्रेस में 7 से 15 अगस्त तक एग्‍जीक्‍यूट‍िव क्लास का एक अतिरिक्त कोच लगाया जाएगा. इस सुव‍िधा के शुरू होने के ट्रेन में सफर करने वाले यात्र‍ियों को बड़ा फायदा म‍िल सकेगा.


इन ट्रेन में भी सुविधा
रेलवे ने रेलयात्रियों को बेहतर, आरामदायक सुविधा देने के लिए Train Number - 12555 गोरखपुर-बठ‍िंडा गोरखधाम एक्सप्रेस (Gorakhpur-Bathinda Gorakhdham Express) के वातानुकूलित कोच (Air Conditioned Coach) की जबरदस्त सजावट की है. इससे पर्यटन को बढ़ावा भी मिलेगा. इसके AC First class में अनेक मनोहारी तस्वीर लगायी है जो ऐतिहासिक एवं कलात्मक महत्व की है.


ये भी पढ़े:- 


Uber Ride Online: अब Uber की राइड को Whatsapp से करें बुक, ये है आसान तरीका, इन स्टेप्स को करें फॉलो


Electric Vehicle Sale: देश में लॉन्च होंगे इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर, फाइनेंस-चार्जिंग की मिलेगी सुविधा, देखें क्या है खास