Exicom Tele-Systems Listing: एक्जिकॉम टेली-सिस्टम्स ने आज घरेलू शेयर बाजार में धमाकेदार एंट्री से निवेशकों को खुश कर दिया. एनएसई पर एक्जिकॉम टेली-सिस्टम्स (Exicom Tele-Systems) के शेयर 265 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुए हैं जबकि आईपीओ में इसके शेयरों का भाव 142 रुपये पर था. एक्जिकॉम के शेयर सीधा 86.62 फीसदी के प्रीमियम पर लिस्ट हुए हैं और इसका अर्थ है कि हर शेयर पर निवेशकों को 123 रुपये का लिस्टिंग गेन मिला है.


BSE पर किस भाव पर हुई लिस्टिंग


बीएसई पर एक्जिकॉम टेली-सिस्टम्स के शेयर 264 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुए हैं जो कि इसके इश्यू प्राइस से 85.92 फीसदी का लिस्टिंग गेन दिखा रहा है. कंपनी के इश्यू को जोरदार रिस्पॉन्स मिला था और ये 129.54 गुना सब्सक्राइब कराया गया था. इसमें से रिटेल कैटेगरी में 119.59 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था जबकि नॉन-इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स (NII) कैटेगरी में 153.22 फीसदी का ओवरसब्सक्रिप्शन मिला था. क्यूआईबी यानी (क्ववालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स) का हिस्सा 121.80 गुना सब्सक्राइब कराया गया था.


Exicom Tele-Systems के आईपीओ की प्रमुख बातें जानें


एक्जिकॉम टेली-सिस्टम्स का आईपीओ 27 फरवरी से 29 फरवरी 2024 के बीच खुला था और इसके पब्लिक इश्यू में 10 रुपये की फेस वैल्यू पर शेयर जारी किए गए हैं. शेयरों का प्राइस बैंड ₹135 to ₹142 रखा गया था. इस इश्यू में 329 करोड़ रुपये के फ्रेश इश्यू जारी किए गए थे और 100 करोड़ रुपये के शेयर ऑफर फॉर सेल के जरिए बेचने की पेशकश की गई थी. 


आईपीओ का मिनिमम लॉट साइज 100 शेयरों का था और निवेशक इसके बाद 100 रुपये के गुणक में आईपीओ में पैसा लगा सकते थे. आईपीओ खुलने से पहले एक्जिकॉम टेली-सिस्टम्स ने एंकर इंवेस्टर्स से 178 करोड़ रुपये की रकम जुटा ली थी और ये रकम आईपीओ खुलने से एक दिन पहले यानी 26 फरवरी 2024 को हासिल की गई थी.


कंपनी के प्रमोटर्स के बारे में जानें


नेक्स्टवेव कम्युनिकेशंस के पास कंपनी में 76.55 फीसदी की बहुमत हिस्सेदारी है, जबकि एचएफसीएल के पास फर्म में 7.74 फीसदी हिस्सेदारी है. एक्सिकॉम टेली-सिस्टम्स में प्रमोटरों की सामूहिक रूप से 93.28 फीसदी हिस्सेदारी है. ऑफर फॉर सेल के जरिए प्रमोटर नेक्स्टवेव कम्युनिकेशंस 70.42 लाख इक्विटी शेयरों को बेच रही है. 


ये भी पढ़ें


Stock Market Opening: शेयर बाजार गिरावट पर खुला, सेंसेक्स 73,800 के करीब, निफ्टी 22,400 से फिसला