नई दिल्लीः देश का एक्सपोर्ट जून महीने में 17.57 फीसदी बढ़कर 27.7 अरब डॉलर पर पहुंच गया. वहीं कच्चे तेल का इंपोर्ट महंगा होने से व्यापार घाटा साढ़े तीन साल से अधिक के ऊंचे स्तर 16.6 अरब डॉलर पर जा पहुंचा. वाणिज्य मंत्रालय के जारी आंकड़ों के अनुसार जून महीने में इंपोर्ट भी 21.31 फीसदी बढ़कर 44.3 अरब डॉलर रहा.


जून 2018 में व्यापार घाटा नवंबर 2014 के बाद सबसे अधिक रहा है. उस समय व्यापार घाटा 16.86 अरब डॉलर रहा था. जबकि जून 2017 में व्यापार घाटा 12.96 अरब डॉलर था.


चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून की तिमाही में एक्सपोर्ट 14.21 फीसदी बढ़कर 82.47 अरब डॉलर रहा है. पहली तिमाही में इंपोर्ट 13.49 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 127.41 अरब डॉलर पर पहुंच गया. इस दौरान व्यापार घाटा 44.94 अरब डॉलर रहा.


जून में पेट्रोलियम उत्पादों, रसायन, फार्मास्युटिकल्स, रत्न और आभूषण और इंजीनियरिंग क्षेत्रों की वजह से एक्सपोर्ट में उल्लेखनीय इजाफा हुआ. जून महीने के दौरान कच्चे तेल का इंपोर्ट 56.61 फीसदी बढ़कर 12.73 अरब डॉलर रहा. जून में सोने का इंपोर्ट तीन फीसदी घटकर 2.38 अरब डॉलर रह गया.