वाणिज्य और उद्योग मंत्री सुरेश प्रभु ने ट्वीट में कहा, 'अगस्त 2018 में निर्यात कारोबार 27.84 अरब डॉलर हो गया. इसमें 19.21 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गयी. पेट्रोलियम उत्पादों को हटाकर देखा जाए तो भी निर्यात में 17.43 फीसदी का इजाफा हुआ.
कच्चे तेल की कीमतों में तेजी की वजह से अगस्त में वस्तुओं का इंपोर्ट भी 25.41 फीसदी बढ़कर 45.24 अरब डॉलर हो गया. इसके चलते अगस्त महीने में व्यापार घाटा 17.4 अरब डॉलर रहा. जबकि जुलाई महीने में व्यापार घाटा बढ़कर पांच साल के उच्चतम स्तर के नजदीक पहुंच गया था. इस महीने यह आंकड़ा 18.02 अरब डॉलर था.
चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-अगस्त अवधि के दौरान निर्यात में 16.13 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गयी जबकि इंपोर्ट में 17.34 फीसदी की तेजी आई. निर्यात में बढ़ोतरी संतोषजनक है और इसमें आगे और सुधार आने की संभावना है.