देश का एक्सपोर्ट मई में 8% बढ़ा: इंपोर्ट में भी दिखी 33% की बढ़त
नई दिल्लीः देश के निर्यात में मई में 8.32 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. आधिकारिक आंकड़े गुरुवार को जारी की गई. कॉमर्स और इंडस्ट्री मिनिस्ट्री ने जो आंकड़े जारी किए हैं इनके मुताबिक, मई में निर्यात 8.32 फीसदी बढ़कर 24.01 अरब डॉलर रहा है जोकि पिछले साल के मई में 22.17 अरब डॉलर था.
मंत्रालय ने एक बयान में कहा, "पिछले 8 महीनों से एक्सपोर्ट में पॉजिटिव बढ़त दर्ज की गई है. साल 2016 के सितंबर से मई तक डॉलर टर्म में देखा जाए तो निर्यात में 8.32 फीसदी की तेजी देखी गई है. "मई में नॉन पेट्रोलियम और नॉन गोल्ड का एक्सपोर्ट 17.51 अरब डॉलर रहा, जबकि मई साल 2016 में यह 16.40 अरब डॉलर था."
हालांकि मई के महीने में देश के आयात यानी इंपोर्ट में भी 33.09 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई है. ये कुल 37.85 अरब डॉलर रही है. पिछले महीने देश के तेल इंपोर्ट में 29.54 फीसदी की बढ़त देखी गई और यह 7.69 अरब डॉलर रही.
मई में निर्यात 8 फीसदी बढ़ने से देश की इंड्स्टी के लिए अच्छी खबर है और घरेलू उत्पादन के नजरिए से भी अच्छा उत्साह मिल सकता है. 22 अरब डॉलर से बढ़कर 24 अरब डॉलर का एक्सपोर्ट होना आगे भी एक्सपोर्ट के लिए अच्छी उम्मीदें पैदा करता है.