Import-Export Data: एक्सपोर्ट्स ( Exports) के मोर्चे पर भारत के अच्छी खबर है. अक्टूबर महीने में एक्सपोर्ट्स में 43 फीसदी की उछाल देखने को मिली है. सरकार द्वारा जारी किये गये आंकड़े के मुताबिक अक्टूबर महीने में निर्यात 43 फीसदी की उछाल के साथ 35.65 अरब डॉलर का रहा है. हालांकि इस दौरान आयात में भी जबरदस्त उछाल आया है. 


जारी किये गये आंकड़ों के मुताबिक, अक्टूबर महीने में इंपोर्ट यानि आयात 62.51 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 55.36 अरब डॉलर का रहा है. इंपोर्ट में जबरदस्त बढ़ोतरी देश का व्यापार घाटा भी बढ़ गया है. पेट्रोलियम, कॉफी, इंजीनियरिंग गुड्स, कॉटन यार्न/फैब, जेम्स एंड ज्वेलरी, केमिकल्स प्लास्टिक, मरीन प्रोडक्ट्स  और linoleum शामिल है. 


वहीं अप्रैल से अक्टूबर, 2021 में एक्सपोर्ट के आंकड़े को देखें तो भारत ने कुल 233.54 बिलियन डॉलर का निर्यात किया है जो कि पिछले साल के मुकाबले 55.13 फीसदी ज्यादा है. जबकि आयात में 78.16 फीसदी की उछाल देखने को मिली है. इस दौरान कुल आयात 331.39 बिलियन डॉलर का रहा है. 


मंथली ट्रेड डाटा पर FIEO प्रेसीडेंट ए के शाक्तिवेल ने कहा है कि कोरोनाकाल के बाद दुनिया भर की देश खुल रहे हैं जिसके चलते इकॉनमी रिकवरी नजर आ रही है. यही वजह है कि बुकिंग आर्डर बढ़ा है. इसी के चलते एक्सपोर्ट्स में तेजी आई है. 


 ये भी पढ़ें: 


WPI inflation in October: महंगाई से आम लोगों को राहत नहीं, अक्टूबर महीने में थोक मूल्य आधारित महंगाई दर में बड़ी उछाल


LIC IPO: जोर शोर से चल रही है एलआईसी के आईपीओ की तैयारी, मार्च 2022 तक स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टिंग!