ITR Filing: वित्त वर्ष 2022-23 और असेसमेंट ईयर 2023-24 के लिए आईटीआर फाइल करने की तारीख अब करीब आ गई है. ऐसे में पेनल्टी से बचने के लिए 31 जुलाई से पहले इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करना जरूरी है. जैसे-जैसे आईटीआर फाइल करने की तारीख करीब आ रही है वैसे-वैसे देश में इसकी डेडलाइन को बढ़ाने की मांग उठने लगी है. एडवोकेट्स टैक्स बार एसोसिएशन (ATBA) ने वित्त मंत्रालय को लिखे पत्र में कहा है कि देशभर के कई राज्यों में बाढ़ के हालात को देखते हुए सरकार वित्त वर्ष 2022-23 के लिए आईटीआर फाइल करने की डेडलाइन को आगे बढ़ाए. एसोसिएशन ने सरकार से अनुरोध किया है कि देश में बाढ़ के हालात को देखते हुए टैक्सपेयर्स की सुविधा के लिए वह इस मांग पर ध्यान दें.


बाढ़ के हालात को देखते हुए फैसला ले सरकार


वकीलों के टैक्स एसोसिएशन ATBA ने वित्त मंत्री को पत्र लिखा है. इस पत्र में संस्था ने राजधानी दिल्ली समेत देश के अलग-अलग राज्यों में बाढ़ के हालात को देखते हुए इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने की आखिरी तारीख को बढ़ाने की मांग की है. अपने पत्र में एसोसिएशन में लिखा है कि जैसा की आप जानते हैं कि भारी बारिश के कारण देश के कई हिस्सों में जान माल का नुकसान हुआ है. कई जगहों इनकम टैक्स का दफ्तर समेत कई ऑफिसेज बंद हैं. ऐसे में टैक्सपेयर्स को आखिरी तारीख तक आईटीआर दाखिल करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. GST और आईटीआर फाइल करने की समयसीमा भी मेल खा रही है. इस कारण बाढ़ के हालात को देखते हुए सरकार को आईटीआर फाइल करने की समय सीमा को एक महीने के लिए बढ़ा देना चाहिए. गौरतलब है कि दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई राज्यों जैसे हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, गुजरात और उत्तर प्रदेश में बाढ़ से हालात बेहद खराब है.


इस संस्था ने भी डेडलाइन बढ़ाने की मांग


एडवोकेट्स टैक्स बार एसोसिएशन के अलावा देश में टैक्स प्रोफेशनल्स की सबसे पुरानी और बड़ी संस्था सेल्स टैक्स बार एसोसिएशन ने भी हाल ही में वित्त मंत्री को पत्र लिखकर आईटीआर फाइल की डेडलाइन को बढ़ाने की मांग की है. एसोसिएशन ने भी बाढ़ की स्थिति को देखते हुए सरकार से यह मांग की है. एसोसिएशन ने वित्त मंत्री ने इनकम टैक्स रिटर्न भरने की आखिरी तारीख को एक महीने 31 अगस्त 2023 तक के लिए एक्सटेंड के लिए भी कहा है. इस मांग की कॉपी एक सीबीडीटी चेयरमैन को भी सौंपी गई है.


3 करोड़ से ज्यादा टैक्सपेयर्स ने फाइल किया आईटीआर


इनकम टैक्स विभाग ने 19 जुलाई को जानकारी दी है कि अब तक 3 करोड़ से ज्यादा टैक्सपेयर्स ने आईटीआर दाखिल कर दिया है. इसके साथ ही विभाग ने बताया कि यह एक बड़ी उपलब्धि है क्योंकि पिछले साल के मुकाबले इस साल यह आंकड़ा 7 दिन पहले ही हासिल कर लिया गया है. इसमें में 2.81 आईटीआर ई-वेरीफाई किया जा चुका है और 1.50 करोड़ आईटीआर की प्रोसेसिंग की जा चुकी है. इनकम टैक्स विभाग ने लोगों से जल्द रिटर्न भरने के लिए कहा है.


ये भी पढ़ें-


Toll Plaza: खुशखबरी! टोल प्लाजा पर अब नहीं लगेगा जाम, सरकार उठाने जारी रही जरूरी कदम