Layoffs News Update: भारत समेत दुनिया भर में छंटनी की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है. अमेजन से लेकर मेटा, ट्विटर और माइक्रोसॉफ्ट जैसी दिग्गज कंपनियों ने हजारों को नौकरी से निकाला है. अब इस लिस्ट में एक और टॉप लीगल फर्म का नाम जुड़ चुका है. कंपनी ने अपने कुल वर्कफोर्स में से 5 फीसदी छंटनी की तैयारी कर रही है. 


छंटनी से करीब 3000 कर्मचारियों की नौकरी जाएगी. अर्न्स्ट एंड यंग ने खुलासा करते हुए कहा है कि ये छंटनी कंपनी के कारोबार में घाटे के कारण हुई है. कंपनी ने कहा कि अमेरिकी कार्यकारी समिति की आपत्तियों के कारण अपने ऑडिट और परामर्श पार्ट को अलग करने की योजना को छोड़ दिया गया है, जिसके बाद छंटनी का फैसला लिया गया है. इस खामियाजा कंसल्टिंग कारोबार को उठाना पड़ेगा. 


कंपनी प्रवक्ता ने किया बड़ा खुलासा 


कंपनी के प्रवक्ता की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि EY ने कर्मचारियों को ज्यादा पेआउट देने, मौजूदा आर्थिक स्थिति और फर्म के कुछ हिस्सों में ज्यादा क्षमता के आंकलन के बाद छंटनी का फैसला लिया गया है. हालांकि ये छंटनी भारत में नहीं होगी. कंपनी अमेरिका में छंटनी करेगी. 


ये कंपनियां भी कर रही हैं छंटनी 


अर्न्स्ट एंड यंग कंपनी बिग फोर अकाउंटिंग फर्मों में से एक है, जो आर्थिक समस्याओं का सामना कर रहा है. इसके अलावा केपीएमजी, डीलोइटी और प्राइस वाटर हाउस कूपर्स ने भी छंटनी की तैयारी की है. अभी हाल ही में Accenture ने अपने कुल वर्कफोर्स में से 2.5 फीसदी या 19 हजार कटौती का एलान किया था. जबकि McKinsey 1,400 नौकरी की कटौती कर रहा है. 


अभी तक इतने कर्मचारियों की गई नौकरी 


बता दें कि भारत समेत पूरी दुनिया में छंटनी का दौर जारी है. साथ ही कर्मचारियों के सैलरी में भी कटौती की गई है. स्टार्टअप्स समेत ग्लोबल फर्मों ने इस साल लाखों की संख्या में लोगों को नौकरी से निकाला है. साल 2022 से अभी तक 486439 कर्मचारियों की छंटनी हुई है, जिसमें 1227 कंपनियां शामिल हैं. 


ये भी पढ़ें


Avalon Tech Listing: एवलॉन टेक की लिस्टिंग से इंवेस्टर्स निराश, जानें शेयर कितने रुपये पर हुआ लिस्ट