Fabindia: फैब इंडिया देश का पहला ऐसा औद्योगिक संस्थान है, जो संगठन से जुड़े किसानों और कारीगरों को कंपनी के शेयर फ्री में देने की योजना बना रहा है. आप यदि इथनिक वियर (Ethnic Wear) पसंद करते हैं तो फैब इंडिया (Fabindia) का नाम जरूर सुना होगा. इस कंपनी से जुड़े आर्टिजनों को इसके प्रोमोटर्स (Fabindia Promoters) अपने हिस्से के शेयर मुफ्त में देने जा रहे है.


हालांकि शेयर किन कारीगरों को मिलेगा, इसके लिए कुछ मापदंड तय हैं. इस बारे में फैब इंडिया के मैनेजिंग डाइरेक्टर विनय सिंह का कहना है कि वह सोशल परपस और मुनाफे के बीच एक सही संतुलन बना कर चलने में विश्वास करते हैं. कंपनी के इस कदम से कारीगरों का भरोसा मजबूत होगा.


कारीगरों के नाम होंगे शेयर 
फैब इंडिया के प्रोमोटर बिमला नंदा बिसेल और मधुकर खेरा अपने हिस्से के शेयर किसानों और कारीगरों को गिफ्ट में देने जा रहे है. बिमला नंदा 4,00,000 तथा खेरा 3,75,080 इक्विटी शेयरों को गिफ्ट करेंगे. बता दे कि यह शेयर उनके लिए होगा, जो कि एक तयशुदा अवधि से फैब इंडिया से जुड़े होंगे और उनके साथ ही बराबर कारोबार कर रहे होंगे. फैब इंडिया के अधिकतर कारीगर और किसान उत्तर प्रदेश, राजस्थान, बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश से हैं.


50 हजार से ज्यादा कारीगरो पर बरसात  
फैब इंडिया किसानों और कारीगरों से कांट्रेक्ट मैन्यूफैक्चरिंग के जरिए जुड़ा है. इस समय 50 हजार से भी ज्यादा ऐसे कारीगर हैं. कंपनी का कहना है कि भारत के पारंपरिक कला और कारीगरी को जीवित रखने के लिए इस तरह का करार किया है. साथ ही उन्हें उनके सामानों का सही मूल्य दिया जाता है. 


95 से 98 % नेचुरल आइटम 
फैब इंडिया का दावा है कि उनका अधिकतर सामान प्राकृतिक है. उनके अपेरल लाइन में 95 से 98% प्राकृतिक सामानों का उपयोग होता है. ड्रेस की बात करें तो उसमें कपड़ा प्राकृतिक धागों से तैयार है. उसमें लगने वाला बटन या तो सीप या नारियल से बनता है. इसके फर्नीचर शुद्ध लकड़ी के बने होते हैें. 



यह भी पढ़ें:
GST को लेकर सरकार ने लिया बड़ा फैसला, चेक करें खाने के सामान पर अब कितना लगेगा टैक्स?


Bank Update: घर बैठे SBI की 24x7 बैंकिंग सर्विस शुरू, सिर्फ एक कॉल की होगी दूरी