नई दिल्ली: फेसबुक ने मुकेश अंबानी के स्वामित्व वाली रिलायंस की जियो प्लेटफॉर्म्स लिमिटेड में 9.99 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी है. इसके लिए फेसबुक ने 43,574 करोड़ रुपये चुकाए हैं. इस हिस्सेदारी के साथ फेसबुक रिलायंस जियो में सबसे बड़ा माइनॉरिटी शेयरहोल्डर हो गया है. इस डील के लिहाज से देखें तो रिलायंस के जियो प्लेटफॉर्म्स की वैल्यू 4.62 लाख करोड़ रुपये आंकी गयी है.
फेसबुक और रिलायंस की इस डील से फेसबुक, जियो प्लेटफॉर्म्स लिमिटेड में सबसे बड़ा माइनॉरिटी शेयरहोल्डर हो गया है. फेसबुक के साथ इस साझेदारी पर रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा कि जब हमने 2016 में जियो को लॉन्च किया था, तब हम "भारत का डिजिटल सर्वोदय" के सपने को लेकर चले थे. इसमें हमारा मकसद था कि हर भारतीय की जिंदगी बेहतर हो और भारत को दुनिया के अग्रणी डिजिटल समाज के तौर पर देखा जाए.
मुकेश अंबानी ने कहा कि जियो और फेसबुक के बीच सामंजस्य से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का डिजिटल इंडिया का मिशन पूरा करने में सहायता मिलेगी. मुकेश अंबानी ने कहा कि मुझे पूरा भरोसा है कि कोरोना के बाद के युग में भारत कम से कम समय में आर्थिक रिकवरी कर लेगा. फेसबुक और रिलायंस की यह साझेदारी इस दिशा में महत्वपूर्ण भागीदारी निभाएगी.
वहीं, अपनी फेसबुक पोस्ट में मार्क जुकरबर्ग ने कहा कि इस साझेदारी का एक केंद्र ऐसा होगा जिसमें बढ़ती डिजिटल अर्थव्यवस्था में लोगों और व्यापारों के लिए नए तरीके ईजाद किये जा सकें जिससे वह और सुगमता से काम कर सकें.
ये भी पढ़ें-
इसी महीने लॉन्च होने जा रहा है Redmi K30i, फोन में है 5G सपोर्ट और 48 मेगापिक्सल का कैमरा
Xiaomi ने लॉन्च किया 1S इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें कीमत और फीचर्स