Tesla Facebook Fight: दुनिया की दो दिग्गज कंपनियां टेस्ला (Tesla) और फेसबुक (Facebook) एक-दूसरे को फूटी आंख पसंद नहीं करती हैं. दोनों कंपनियों का नेतृत्व एक-दूसरे पर हमला बोलने का कोई मौका नहीं छोड़ता. साथ ही फेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग (Mark Zuckerberg) और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) के बीच इस साल दुनिया के टॉप 3 रईसों में शामिल होने की जंग छिड़ी हुई है. अब दोनों कंपनियों के इस झगड़े को आगे ले जाते हुए फेसबुक के को फाउंडर डस्टिन मॉस्कोविट्ज (Dustin Moskovitz) ने टेस्ला की तुलना अगली एनरॉन (Enron) से की है. वह पहले भी टेस्ला के खिलाफ बोलते रहे हैं. 






डस्टिन मॉस्कोविट्ज ने टेस्ला को अगला एनरॉन बता दिया


दरअसल टेस्ला के खिलाफ फुल सेल्फ ड्राइविंग सॉफ्टवेयर या ऑटोपायलट को लेकर जांच की खबरें सामने आई थीं. इसके चलते डस्टिन मॉस्कोविट्ज को एक बार फिर से टेस्ला और एलन मस्क को निशाना बनाने का मौका मिल गया. उन्होंने टेस्ला की तुलना एनरॉन से कर डाली. एनरॉन एनर्जी सेक्टर की दिग्गज कंपनी मानी जाती थी. मगर, इसने 2001 में दिवालिया होने की याचिका दाखिल कर दी थी. कंपनी ने अपना अरबों डॉलर का कर्ज छिपाया था. साथ ही कंपनी ने अपने रेवेन्यू के सोर्स को लेकर भी जानकारी छिपाई थी. एनरॉन के सीईओ को साल 2006 में फ्रॉड और साजिश के आरोपों में दोषी करार दिया गया था. 


एलन मस्क ने सोशल मीडिया पर दिया करारा जवाब 


बिजनेस इनसाइडर की रिपोर्ट के अनुसार, डस्टिन मॉस्कोविट्ज ने कहा कि टेस्ला अपनी गाड़ियों की रेंज और सेल्फ ड्राइविंग सॉफ्टवेयर को लेकर कंज्यूमर्स से झूठ बोलती रही है. हो सकता है इन लोगों को जेल भी जाना पड़े. एलन मस्क ने इस हमले का जवाब एक्स पर एक फोटो पोस्ट करके दिया. इसमें उन्होंने एक तस्वीर के जरिए डस्टिन का अपमान किया. एक अन्य पोस्ट में उन्होंने लिखा कि मुझे डस्टिन मॉस्कोविट्ज को मंदबुद्धि नहीं कहना चाहिए था. वह एक घमंडी मूर्ख हैं. मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं और उम्मीद करता हूं कि हम किसी दिन दोस्त बन सकें. सोशल मीडिया पर इस झगड़े को लेकर कई रोचक पोस्ट किए जा रहे हैं.


टेस्ला की कई कारें दुर्घटना का हुई थीं शिकार 


रिपोर्ट के अनुसार, कई लोगों ने टेस्ला के खिलाफ ड्राइविंग रेंज की गलत जानकारी देने को लेकर केस दाखिल किए थे. इनमें से ज्यादातर निपट चुके हैं. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, शुक्रवार को अमेरिका के ऑटो सेफ्टी रेगुलेटर ने ऑटो पायलट सॉफ्टवेयर को लेकर टेस्ला के खिलाफ चल रही जांच की अवधि बढ़ा दी थी. हाल ही में टेस्ला की 20 गाड़ियां दुर्घटना का शिकार हुई थीं.


ये भी पढ़ें 


अमेरिका में भी जांच के दायरे में आए MDH और Everest, हॉन्गकॉन्ग-सिंगापुर में हो चुकी है कार्रवाई