नई दिल्लीः फेसबुक और रिलायंस जियो के बीच हुआ करार देश में चर्चा का विषय बन गया है. इसकी एक बड़ी वजह ये है कि ये सिर्फ एक टेक समझौता नहीं है बल्कि इसके गहरे मायने हैं और ये देश के किराना कारोबार की तस्वीर में बहुत बड़ा बदलाव लाने वाला है. फेसबुक और जियो के बीच हुई साझेदारी में व्हॉट्सएप की भी गहरी भूमिका है क्योंकि व्हॉट्सएप फेसबुक की ही कंपनी है. माना ये भी जा रहा है कि देश के करोड़ों लोगों को घर बैठे-बैठे व्हॉट्सएप के जरिए स्थानीय किराना स्टोर से ऑर्डर कर पाने की सुविधा इस डील के जरिए मिल पाएगी.


रिलायंस रिटेल का बढ़ेगा कारोबार
जियो प्लेटफॉर्म्स, रिलायंस रिटेल और व्हॉट्सएप के बीच हुआ ये करार जियो मार्ट प्लेटफॉर्म के जरिए रिलायंस रिटेल के कारोबार को बढ़ाने में बेहद मददगार साबित होगा. फेसबुक और जियो प्लेटफॉर्म्स के बीच हुई डील के जरिए जियो मार्ट को अब व्हॉट्सएप के प्लेटफॉर्म का भी सहारा मिलेगा. बता दें कि जियो मार्ट जियो का ऑनलाइन ग्रॉसरी डिलीवरी प्लेटफॉर्म है. इस डील के बाद जियो मार्ट स्थानीय वेंडर्स और छोटे किराना स्टोरों को एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराने जा रहा है.


क्या होगा डील का असर
रिलायंस रिटेल, फेसबुक के स्वामित्व वाली व्हॉट्सएप की सेवाएं लेने के बाद व्हॉट्सएप और मैसेंजर सेवाओं के जरिए ग्राहकों के ऑर्डर ले सकेगी और उनके घर तक सामानों की सप्लाई कर सकेगी. इसको साधारण शब्दों में समझें तो जानें कि स्थानीय वेंडर्स और छोटे किराना कारोबारी अब जियो मार्ट पर रजिस्टर करने के बाद व्हॉट्सएप के जरिए स्थानीय ग्राहकों से ऑर्डर हासिल कर सकेंगे.


कैसे होगा रिलायंस रिटेल को फायदा
रिलायंस रिटेल की एक पार्टनर कंपनी है जियो प्लेटफॉर्म्स. इसी साल जनवरी में जियो प्लेटफॉर्म्स के हिस्से के रूप जियो मार्ट का एलान किया गया था. रिलायंस के ई-कॉमर्स बिजनेस में विस्तार करने के लिए जियो प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल किया जाएगा.


कैसे बदल जाएगा किराना कारोबार
इस डील के बाद देश के करोड़ों लोगों के लिए किराना से सामाना मंगाना बेहद आसान हो जाएगा. जैसे ही जियो मार्ट और व्हॉट्सएप एक प्लेटफॉर्म के रूप में काम करने लगेंगे तो ग्राहकों को सारा सामान व्हाट्सएप पर ऑर्डर करने के जरिए मिल पाएगा.


बता दें कि रिलायंस रिटेल का जियो मार्ट लाखों छोटे कारोबारियों और किराना दुकानदारियों के साथ भागीदारी में विकसित किया जा रहा है. रिलायंस इंडस्ट्रीज ने भी अपने बयान में कहा कि इस करार से ग्राहकों और छोटे कारोबारियों को खरीदारी और कारोबार के विस्तार में बड़ी आसानी होगी.


ये भी पढ़ें

Jio-Facebook डील के बाद मुकेश अंबानी बने एशिया के सबसे अमीर शख्स, जैक मा को पीछे छोड़ा