Mark Zuckerberg: अब मार्क जुकरबर्ग की सुरक्षा में इतने करोड़ होंगे खर्च, फेसबुक की पैरेंट कंपनी मेटा ने बढ़ाया भत्ता
Mark Zuckerberg Security: फेसबुक की पैरेंट कंपनी मेटा ने मार्क जुकरबर्ग के सुरक्षा भत्ता को बढ़ा दिया है. मेटा ने कहा है कि ये बढ़ोतरी सुरक्षा लागत को लेकर आवश्यक है.
![Mark Zuckerberg: अब मार्क जुकरबर्ग की सुरक्षा में इतने करोड़ होंगे खर्च, फेसबुक की पैरेंट कंपनी मेटा ने बढ़ाया भत्ता Facebook Parent Company Meta increase Security Allowance of Mark Zuckerberg after Layoffs Mark Zuckerberg: अब मार्क जुकरबर्ग की सुरक्षा में इतने करोड़ होंगे खर्च, फेसबुक की पैरेंट कंपनी मेटा ने बढ़ाया भत्ता](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/16/297a2e0867476d72bcd1b089f967ff0b1676527183081330_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mark Zuckerberg Net Worth: फेसबुक की पैरेंट कंपनी मेटा ने मार्क जुकरबर्ग की सुरक्षा के लिए भत्ते में इजाफा कर दिया है. कंपनी के सीईओ और को-फाउंडर मार्क जुकरबर्ग और उनकी फैमिली के सुरक्षा के लिए भत्ते में 4 मिलियन डॉलर की बढ़ोतरी की है. मेटा ने एक फाइलिंग में जानकारी देते हुए कहा कि भत्ते में बढ़ोतरी जुकरबर्ग के मौजूदा सुरक्षा कार्यक्रम की लागत को देखकर किया गया है.
मेटा ने कहा कि सुरक्षा कार्यक्रम की लागत के साथ ये बढ़ोतरी उचित और आवश्यक है. मेटा का ये फैसला ऐसे समय में आया है जब मेटा ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक, इंस्टाग्राम से हजारों लोगों को नौकरी से निकाला है. इसके साथ ही ज्यादा खर्च करने की योजना को भी कम कर दिया है.
मार्क जुकरबर्ग की सुरक्षा में कितना होगा खर्च
मेटा की ओर से मार्क जुकरबर्ग और उनकी फैमिली के सुरक्षा के लिए 10 मिलियन डॉलर का खर्च किया जाता था, लेकिन अब 4 मिलियन डॉलर की और बढ़ोतरी की गई है. अब इनकी सुरक्षा के लिए कुल 14 मिलियन डॉलर यानी कि करीब 115 करोड़ रुपये का भत्ता दिया जाएगा.
कितने अमीर हैं मार्क जुकरबर्ग
मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग 38 साल के हैं और फोर्ब्स की अरबपतियों की लिस्ट में 16वें सबसे अमीर व्यक्ति हैं. 2021 के दौरान जुकरबर्ग को 27 मिलियन डॉलर का मुआवजा मिला था. हालांकि मेटा ने पिछले साल की सैलरी पैकेज के बारे में जानकारी अभी तक नहीं दी है. वहीं एक रिपोर्ट के मुताबिक, मेटा छंटनी की दौर से गुजर रही है, जिस कारण मेटा ने कई टीमों के बजट को अंतिम रूप देने में देरी की है.
11 हजार कर्मचारियों की छंटनी
मेटा ने नवंबर 2022 के दौरान कंपनी के कुल वर्कफोर्स के 13 फीसदी या 11 हजार कर्मचारियों कटौती का ऐलान किया था. वहीं कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी फ्रेस एम्प्लाईज को निकालने की तैयारी कर रही है. इसके साथ ही अमेजन, माइक्रोसॉफ्ट और गूगल जैसी कंपनियों ने भी छंटनी का ऐलान किया है.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)