(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Meta Layoffs: फेसबुक पैरेंट कंपनी मेटा एक बार फिर करेगी बड़ी छंटनी, 11 हजार कर्मचारियों की जा सकती है नौकरी!
Facebook Layoffs: मेटा कई राउंड में कर्मचारियों की छंटनी पर विचार कर रहा है. इस दौरान फेसबुक पैरेंट कंपनी 11 हजार कर्मचारियों को निकाल सकती है.
Meta Layoffs: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक की पैरेंट कंपनी एक बार फिर बड़ी छंटनी की तैयारी में है. कंपनी आने वाले महीनों में बड़ी छंटनी कर सकती है. मेटा कर्मचारियों को कई राउंड में बाहर का रास्ता दिखा सकती है. रिपोर्ट में कहा गया है कि इस दौरान फेसबुक पैरेंट कंपनी मेटा फिर बड़ी छंटनी की तैयारी में है.
द वॉल स्ट्रीट जनरल की रिपोर्ट के मुताबिक, ये छंटनी पिछले साल की गई कर्मचारियों की छंटनी के बराबर होगी. यानी कि एक बार फिर से 13 फीसदी कर्मचारी फेसबुक से निकाले जाएंगे, जो कई राउंड में होगा. रिपोर्ट में बताया गया है कि अगली छंटनी अगले हफ्ते ही हो सकती है, जिसमें गैर-इंजीनियरिंग से लेकर कई भूमिका को कम किया जाना शामिल है.
11 हजार लोगों की जा सकती है नौकरी
पिछले साल फेसबुक की पैरेंट कंपनी ने 13 फीसदी यानी 11 हजार कर्मचारियों को निकालने का ऐलान किया था. ऐसे में इस साल भी इतने लोगों की नौकरी जाने की उम्मीद है. हालांकि आने वाले समय में कुछ राउंड की छंटनी के स्पष्ट आंकड़ों की जानकारी नहीं है.
इन विभागों से जा सकती है नौकरी
जिन कर्मचारियों की नौकरी जाने की संभावना है, वे रियलिटी लैब्स, हार्डवेयर और मेंटिनेंस में काम कर रहे हैं. रिपोर्ट ये बताती है कि छंटनी करके कंपनी अपने प्लेटफॉर्म को और मजबूत बनाना चाहता है और यह कार्य बिजनेस का एक पोर्ट है.
मार्क जुकरबर्ग ने क्या कहा था?
मेटा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मार्क जुकरबर्ग ने कहा था कि साल 2023 एक दक्षता का वर्ष होगा. ऐसे में कंपनी में कुछ परियोजनाओं को बंद करने की संभावना है. मीडिया रिपोर्ट्स का मानना है कि कंपनी अपने बिजनेस को मजबूत करना चाहती है, जिस कारण परियोजनाओं को बंद करने पर विचार कर रही है. एक रिपोर्ट के मुताबिक साल 2022 में 3 लाख कर्मचारियों की नौकरी गई है.
ये भी पढ़ें