Facebook Meta Layoffs: फेसबुक की पैरेंट कंपनी मेटा प्लेटफॉर्म ने एक झटके में 11,000 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है. कंपनी ने कहा कि खराब वित्तीय नतीजे, खर्चों में बढ़ोतरी और कमजोर विज्ञापन बाजार के चलते वो अपने 13 फीसदी वर्कफोर्स यानि 11,000 कर्मचारियों की छंटनी कर रही है. साल 2022 में किसी टेक कंपनी द्वारा की गई ये सबसे बड़ी छंटनी है. मेटा ने कहा है कि कंपनी आने वाले दिनों में नई कर्मचारियों की कोई हायरिंग नहीं करेगी.
मेटा की सीईओ मार्क जुबरबर्ग ने जारी किए गए बयान में कहा, आज जो इस निर्णय पर हम पहुंचे हैं उसकी जिम्मेदारी मैं लेता हूं. मैं जानता हूं कि ये सभी के लिए कठिन है. मैं उन लोगों को माफी मांगना चाहता हूं जिनपर इसका असर पड़ा है.
2004 में फेसबुक की स्थापना के 18 वर्षो के इतिहास में पहली बार इतनी बड़ी छंटनी की गई है जो डिजिटल विज्ञापन से होने वाले रेवेन्यू में भारी गिरावट की ओर इशारा कर रहा है. पिछले हफ्ते ट्विटर ने भी बड़े पैमाने पर लोगों की छंटनी की है. एलन मस्क के कंपनी खरीदने के बाद ट्विटर ने अपने कर्मचारियों की संख्या में लगभग 50% की कटौती कर दी है.
आसमान छूती महंगाई और तेजी से बढ़ती ब्याज दरों के कारण अमेरिकी अर्थव्यवस्था पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं और मंदी आने की आशंका जाहिर की जा रही है. उसपर कोविड महामारी के दौरान टेक कंपनियों के बढ़ते वैल्यूएशन को लेकर अब सवाल उठने लगे हैं. मेटा के शेयर में दो तिहाई फीसदी की गिरावट आ चुकी है. मार्क जुकरबर्ग ने सितंबर के अंत में कर्मचारियों को चेतावनी दी थी कि मेटा का इरादा खर्चों में कमी और टीमों का पुनर्गठन करने का है.
ये भी पढ़ें