Facebook Parent Meta Layoffs 2023 : दुनियाभर में बड़ी-बड़ी कंपनियों से कर्मचारियों की छंटनी का सिलसिला (Layoffs) थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब फेसबुक की पैरेंट कंपनी मेटा (Facebook Parent Company Meta) से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. मेटा एक बार फिर दुनिया भर में बड़े पैमाने पर छंटनी (Layoffs 2023) की योजना बना रही है. जानिए इस बारे में कंपनी ने क्या प्लान बनाया है. और इसके पीछे की वजह क्या है. 


हजारों कर्मचारियों पर गिरेगी गाज


फेसबुक (Facebook), इंस्टाग्राम (Instagram) और व्हाट्सएप (Whatsapp) की पैरेंट कंपनी मेटा (Meta) में कुछ ही दिनों में कर्मचारियों की बड़ी छंटनी देखने को मिल सकती है. इकनोमिक टाइम्स के मुताबिक, फेसबुक-पैरेंट मेटा प्लेटफॉर्म्स इंक (Facebook -Parent Meta Platforms Inc) एक पुनर्गठन और डाउनसाइजिंग प्रयास में जुटी हुई है. इसके साथ ही कंपनी अपने यहां नौकरी में कटौती के नए दौर की योजना बना रही है, जो हजारों कर्मचारियों को प्रभावित कर सकती है. यानि एक बार फिर हजारों कर्मचारियों पर गाज गिर सकती है. 


कर्मचारियों की खराब रेटिंग 


इससे पहले हाल ही में मेटा (Meta) ने अपने हजारों कर्मचारियों को प्रदर्शन के आधार पर खराब रेटिंग भी दी है. कंपनी ने अपने 7,000 से अधिक कर्मचारियों को औसत से कम रेटिंग दी है. साथ ही कंपनी ने बोनस दिए जाने के रिव्यू को ऑप्शन से बाहर कर दिया है. अब इन कारण को देखकर यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि मेटा में जल्द बड़ी छंटनी होने की उम्मीद है. 


ये है बड़ी वजह 


मेटा ने कुछ नेताओं को सीधे रिपोर्ट के बिना निचले स्तर की भूमिकाओं में धकेलने की योजना बनाई है, साथ ही कंपनी के टॉप बॉस मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) और कंपनी के इंटर्न के बीच प्रबंधन को लेकर काफी  काम किया गया है. कंपनी ने साल 2023 में अपने 13 फीसदी यानी 11,000 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया था. क्योंकि कंपनी अभी बढ़ती लागत और कमजोर विज्ञापन बाजार का सामना कर रही है.


ये भी पढ़ें- RBI Rate Hike: कर्ज पर ब्याज का बोझ और बढ़ा सकता है आरबीआई, एक बार फिर बढ़ सकती है आपकी EMI