ऑस्ट्रेलिया ने Facebook पर कैंब्रिज एनालिटिका से जुड़े मामले को लेकर किया मुकदमा, लगा सकता है बड़ा भारी जुर्माना
फेसबुक पर आरोप है कि वो 3 लाख ऑस्ट्रिलयाई नागरिकों के निजी डेटा को कैंब्रिज एनालिटिका तक पहुंचने से रोक नहीं पाया और इस डेटा का इस्तेमाल राजनीतिक प्रोफाइलिंग के लिए हुआ.
सिडनीः ऑस्ट्रेलिया के सूचना आयोग ने बहुचर्चित सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर मुकदमा किया है और ये मामला कैंब्रिज एनालिटिका से जुड़ा है. 3 लाख ऑस्ट्रेलियाई नागरिकों के डेटा की जानकारी कैंब्रिज एनालिटिका को देने के आरोप में ऑस्ट्रेलियाई सूचना आयोग ने फेडरल कोर्ट में फेसबुक पर मुकदमा किया है. फिलहाल ये स्पष्ट नहीं है कि फेसबुक को इसके एवज में कितना जुर्माना देना पड़ेगा लेकिन ये जुर्माना बेहद भारी होने वाला है ये तय है.
क्या है मामला फेसबुक पर आरोप है कि वो 3 लाख ऑस्ट्रिलयाई नागरिकों के निजी डेटा को कैंब्रिज एनालिटिका तक पहुंचने से रोक नहीं पाया और इस डेटा का इस्तेमाल राजनीतिक प्रोफाइलिंग के लिए हुआ. सूचना आयोग के आरोपों के मुताबिक ऑस्ट्रेलियाई फेसबुक यूजर्स की निजी सूचनाओं को उनकी बिना जानकारी के 'दिस इज योर डिजिटल लाइफ' एप को दिया गया जिसने बाद में ये डेटा राजनीतिक परामर्श फर्म कैंब्रिज एनालिटिका को बेच दिया. बता दें कि साल 2018 में ब्रिटिश फर्म कैंब्रिज एनालिटिका बड़े स्कैंडल में फंसी थी और इसके ऊपर अमेरिका और भारत समेत 8 करोड़ से ज्यादा फेसबुक यूजर्स का डेटा चुराने का आरोप लगा था.
'दिस इज योर डिजिटल लाइफ' एप के जरिए करीब 3 लाख लोगों का जो डेटा कैंब्रिज एनालिटिका तक पहुंचा उसमें लोगों का नाम, जन्मतिथि, ईमेल पता, शहर की लोकेशन, फ्रेंडस लिस्ट और यहां तक कि उन लोगों के फेसबुक संदेश भी शामिल थे जिन्होंने एप को संदेशों का एक्सेस दे रखा था.
ऑस्ट्रेलिया ने 2 साल पहले कैंब्रिज एनालिटिका के खिलाफ जांच शुरू की थी और अब इसी कड़ी में अब फेसबुक के खिलाफ कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. हालांकि फेसबुक ने फिलहाल इस मामले में इतना ही कहा है कि वो ऑस्ट्रेलिया में चल रही जांच में शुरुआत से पूरा सहयोग दे रहा है लेकिन इस बारे में और कुछ कहने से इंकार कर दिया क्योंकि ये मामला कोर्ट में चल रहा है.