Fuel Subsidy on Indian Oil: बदलते वक्त के साथ ही भारत में डिजिटलाइजेशन (Digitalisation) का विस्तार बहुत तेजी से हुआ है. आजकल लोग छोटे से छोटे काम को करने के लिए भी इंटरनेट (Internet) का इस्तेमाल करते हैं. बढ़ते इंटरनेट के यूज के साथ ही साइबर अपराध के मामलों में भी तेजी से बढ़त हो रही है. ऐसे में किसी भी वायर दावे पर विश्वास करने से पहले उसकी सच्चाई जानना बेहद जरूरी है.
पिछले कुछ वक्त से एक मैसेज तेजी से सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा है जिसमें यह दावा किया जा रहा है कि सरकारी तेल कंपनी अपने ग्राहकों को 6,000 रुपये की सब्सिडी दे रहा है. अगर आपने भी यह वायरल मैसेज देखा है और यह सब्सिडी पाना चाहते हैं तो हम आपको इस मैसेज की सच्चाई बता रहे हैं. आइए जानते हैं इस बारे में-
PIB ने फैक्ट चेक बताई सच्चाई-
सोशल मीडिया पर एक खबर तेजी से वायरल (Viral Message Fact Check) हो रही है जिसमें यह दावा किया जा किया जा रहा है कि इंडियन ऑयल ने एक प्रश्नावली (Questionnaire) तैयार किया है. इसमें अगर आप पूछे गए सभी सवालों के सही जवाब देते हैं तो आपको कंपनी की तरफ से 6,000 रुपये की सब्सिडी मिलेगी. इस वायरल मैसेज का पीआईबी ने फैक्ट चेक किया है और बताया है कि यह वायरल दावा पूरी तरह से फर्जी है. इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने इस तरह का कोई सब्सिडी देने की घोषणा नहीं की है. यह एक फेक मैसेज है और इस तरह के खबर पर विश्वास करने से बचें.
अपने पर्सनल डिटेल्स को शेयर करने से बचें-
आपको बता दें कि इस तरह के वायरल दावे पर विश्वास करने से बचें और अपनी पर्सनल जानकारी बिल्कुल न शेयर करें. अगर आपको इस तरह का कोई मैसेज भेजता है तो उसे अपने बैंक डिटेल्स जैसे अकाउंट नंबर, क्रेडिट डेबिट कार्ड नंबर, आधार नंबर और पैन कार्ड के डिटेल्स किसी को न दें. अगर अगर आपके पास में भी कोई इस तरह का मैसेज आता है तो आप उसकी सच्चाई के बारे में पता लगाने के लिए फैक्ट चेक करा सकते हैं.
आप पीआईबी के जरिए फैक्ट चेक करा सकते हैं. इसके लिए आपको ऑफिशियल लिंक https://factcheck.pib.gov.in/ पर विजिट करना है. इसके अलावा आप वाट्सएप नंबर +918799711259 या ईमेल pibfactcheck@gmail.com पर भी वीडियो भेज सकते हैं.
ये भी पढ़ें-
Insurance KYC: बीमा पॉलिसी खरीदते वक्त KYC है अनिवार्य, जानिए किन डॉक्यूमेंट्स की पड़ेगी जरूरत