PIB Fact Check of PM Kanya Ashirwad Yojana: केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) और राज्य सरकारें देश के गरीब और वंचित वर्ग और महिलाओं के लिए कई तरह की योजनाएं चलाती है. इन योजनाओं का उद्देश्य यह रहता है कि इसके जरिए महिलाओं, बच्चियों और गरीब लोगों को आगे आने का मौका मिल सके. केंद्र सरकार की ज्यादातर योजनाएं 'पीएम यानी प्रधानमंत्री' के नाम से शुरू होती हैं. आजकल सोशल मीडिया और कई यूट्यूब चैनल यह दावा कर रहे हैं कि सरकार 'पीएम कन्या आशीर्वाद योजना' (PM Kanya Ashirwad Yojana) नाम की एक योजना शुरू की गई है. और इस योजना के तहत सरकार बच्चियों को 1,50,000 रुपये की राशि मिलेगी.


यह खबर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. ऐसे में अगर आपको भी इस तरह की कोई खबर मिली है तो उस पर पूरी तरह से विश्वास करने से पहले इसकी सच्चाई जान लेना बहुत जरूरी है. आज हम आपको बताते है कि क्या सच में मोदी सरकार ने 'पीएम कन्या आशीर्वाद योजना' नाम की कोई नई स्कीम शुरू की है जिसके जरिए बेटियों को 1.50 लाख रुपये की मदद मिल रही है. आइए जानते हैं इस बारे में-


सोशल मीडिया पर क्या किया जा रहा है दावा?
सरकारी गुरु नाम के एक यूट्यूब चैनल पर यह दावा किया जा रही है कि केंद्र की मोदी सरकार गरीब बच्चियों की आर्थिक मदद के लिए एक नई स्कीम लेकर आई है. इस स्कीम का नाम है 'प्रधानमंत्री कन्या आशीर्वाद योजना'. इस स्कीम के तहत केंद्र सरकार हर बच्ची को 1.50 लाख रुपये की आर्थिक मदद दे रही है. इसके साथ ही इस वीडियो में इस योजना के आवेदन के प्रोसेस के बारे में जानकारी भी दी गई है.


PIB ने फैक्ट चेक करके बताई योजना की सच्चाई-
प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो ने इस योजना का फैक्ट चेक (PIB Fact Check) करके बताया है कि 'सरकारी गुरु' नामक एक YouTube चैनल के एक वीडियो में दावा किया गया है कि 'प्रधानमंत्री कन्या आशीर्वाद योजना' के तहत सभी बेटियों को  ₹1,50,000 की राशि मिलेगी. यह दावा पूरी तरह से फर्जी है. केंद्र सरकार द्वारा ऐसी कोई योजना नहीं चलाई जा रही है.






इस तरह के फर्जी मैसेज से रहे सावधान
आपको बता दें कि पीआईबी फैक्ट चेक में यह पता चला है कि यह मैसेज पूरी तरह से फर्जी है. इस तरह के किसी भी वायरल दावे में विश्वास करने से पहले इसकी जानकारी को क्रॉस चेक करना बहुत जरूरी है. आजकल कई साइबर अपराध करने वाले लोगों को इस तरह की योजनाओं के बारे में जानकारी देकर उनके फॉर्म फिल करने को कहते हैं. इसके बाद लोगों को पर्सनल और बैंक की जानकारी चुराकर यह लोगों को अपने फ्रॉड का शिकार बना लेते हैं. ऐसे में  किसी भी योजना पर विश्वास करने से पहले उसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जानकारी जरूर प्राप्त कर लें. इसके साथ ही अगर आप किसी भी वायरल दावे का फैक्ट चेक करवाना चाहते हैं तो फैक्ट चेक करने के लिए इसकी आधिकारिक लिंक https://factcheck.pib.gov.in/ पर विजिट करें. इसके अलावा आप इसके वाट्सएप नंबर +918799711259 या ईमेलः pibfactcheck@gmail.com पर मेल करके भी मैसेज या वीडियो का फैक्ट चेक करवा सकते हैं. 


ये भी पढ़ें-


Gold Silver Price Today: मंगलवार के दिन सोने और चांदी के प्राइस में दर्ज की गई बढ़ोतरी, जानें आज के लेटेस्ट भाव