PM Mudra Yojana Viral Letter: देश में रोजगार को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार कई तरह की योजनाएं चलाती है. उन्हीं में से एक योजना का नाम है पीएम मुद्रा योजना. इस योजना के तहत सरकार युवाओं को अपना बिजनेस शुरू करने के लिए सरकार 10 लाख रुपये तक का लोन देती है. ऐसे में सोशल मीडिया (Social Media) पर एक लेटर बहुत तेजी से वायरल हो रही है. इस लेटर में यह दावा किया जा रहा है कि सरकार पीएम मुद्रा योजना (PM Mudra Yojana) के तहत लोन लेने वाले व्यक्ति से 4,500 रुपये वेरिफिकेशन और प्रोसेसिंग (PM Mudra Yojana Verification Fees) के लिए ले रही है. यह पत्र वायरल हो रहा है और सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि इस वायरल लेटर की क्या सच्चाई है. इस मामले पर प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो ने फैक्ट चेक करके सच्चाई बताई है. आइए जानते हैं इस बारे में-


PIB ने फैक्ट चेक करके बताई सच्चाई-
पीआईबी ने इस मामले पर फैक्ट चेक (PIB Fact Check) करके बताया है कि यह वायरल हो रहा लेटर पूरी तरह से फर्जी है. इस लेटर में बिल्कुल भी कोई सच्चाई नहीं है. इस लेटर में यह दावा किया जा रहा है कि सरकारी की मुद्रा योजना स्कीम का लाभ उठाने के लिए आपको 4,500 रुपये का शुल्क देना होगा. यह शुल्क वेरिफिकेशन और प्रोसेसिंग फीस के रूप में लिया जाता है. इसके बाद सरकार 10 लाख रुपये का लोन अप्रूवल लेटर देती है. पीआईबी ने अपने फैक्ट चेक में पाया है कि यह लेटर पूरी तरह से फर्जी है. वित्त मंत्रालय ने इस तरह के किसी भी लेटर को जारी नहीं किया है. पीएम मुद्रा लोन लेने के लिए सरकार किसी भी तरह का अतिरिक्त शुल्क नहीं ले रही है.


 






 पीएम मुद्रा लोन योजना क्या है?
आपको बता दें कि केंद्र सरकार लोगों को खुद का कारोबार शुरू करने के लिए पीएम मुद्रा योजना के तहत 50,000 रुपये से लेकर 10 लाख रुपये तक का लोन देती है. सरकार इस लोन को कुल तीन कैटेगरी में देती है. पहला शिशु लोन जो 50,000 रुपये तक का लोन होता है. वहीं किशोर लोन 50,000 रुपये से लेकर 5 लाख तक की राशि मिलती है. वहीं तरुण लोन में सरकार 5 लाख रुपये से लेकर 10 लाख रुपये तक का लोन देती है.


इस तरह के मैसेज से रहें सतर्क-
पीआईबी ने अपने फैक्ट चेक में पाया है कि यह मैसेज पूरी तरह से फर्जी है. इसके साथ ही कहा है कि इस तरह के मैसेज से सभी लोग सतर्क रहे. इसके साथ ही यह भी सलाह दी है कि इस तरह के मैसेज को आगे किसी कोई भी फॉरवर्ड न करें. किसी को भी बिना सोचे समझें अपनी निजी और बैंक डिटेल्स शेयर करके अपने पैसों को खतरे में न डालें. 


ये भी पढ़ें-


New Company Registration: केंद्र सरकार बनाएगी कंपनी रजिस्ट्रेशन का नया सिस्टम, वेबसाइट पर आसानी से हो जाएंगे सारे काम